scorecardresearch
 

Sweet Potato Kheer: सर्दियों में जरूर बनाएं शकरकंद की स्पेशल खीर, नोट कर लें ये विधि

Winter Sweet Dish: ठंड के मौसम की सब्जियों से टेस्टी रायता से लेकर सलाद और मीठे में कई तरह की स्वादिष्ट चीजें तैयार की जाती हैं. जिसमें से एक है शकरकंद की खीर. सर्दियों में बिकने वाली शकरकंद की खीर का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. आइए जानते हैं इसे बनाने की सही विधि.

Advertisement
X
Sweet Potato Kheer
Sweet Potato Kheer

Shakarkandi Ki Kheer: ठंड के मौसम में लोग अकसर गाजर का हलवा, आलू का जर्दा तो बनाते ही हैं. लेकिन क्या आपने कभी शकरकंद की खीर ट्राई की है. अलग नहीं तो इस साल शकरकंद की स्वादिष्ट खीर जरूर बनाकर ट्राई करें. इसका मीठा स्वाद आपको खूब पसंद आएगा. आइए जानते हैं शकरकंद की खीर बनाने का पूरा तरीका. 

Advertisement

Sweet Potato Kheer Ingredients: सामग्री

  • शकरकंदी 400 ग्राम
  • कुछ चिरौंजी
  • 8 किशमिश, 10 बादाम
  • चीनी - 200 ग्राम 
  • मावा / खोया - 150 ग्राम
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर 
  • 1 बाउल सूखा नारियल
  • शुद्ध घी - 1 छोटा चम्मच
  • दूध - 1-1/2 लीटर

How to make Sweet Potato Kheer: शकरकंद की खीर बनाने की विधि:
सबसे पहले शकरकंदी को अच्छे से धो लेंगे इसके बाद इसको कुकर में डलाकर डेढ़ कप पानी के साथ उबाल लेंगे.  उबली हुई शकरकंदी को पहले ठंडा करेंगे इसके बाद इसे कदूदकस की मदद से ग्रेट कर लेंगे. ग्रेटेड शकरकंदी का स्वाद खीर में ज्यादा बढ़िया लगता है. 

खीर बनाने के लिए पहले गैस पर दूध उबलने के लिए रख दें. जब दूध में उबाल आ जाए तो गैस को लो कर दें फिर इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर चला देंगे. 2 मिनट बाद बाद दूध में खोया डालकर मिलाएंगे और हल्की आंच पर पकने देंगे. इससे खीर में गाढ़ापन आएगा.

Advertisement

इसके बाद एक पैन में घी डालकर गर्म करें फिर इसमें बादाम, किशमिश और चिरौंजी डालकर रोस्ट कर लें फिर प्लेट में निकाल लें. खीर को बीच-बीच में चलाते रहें.

अब खीर में रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट्स डालेंगे फिर इसमें उबली हुई शकरकंदी डालकर मिक्स कर देंगे. अब लो फ्लेम पर 15 मिनट तक खीर को पकाएंगे. बीच-बीच में चलाते भी रहें. जब खीर गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद कर दें. बादाम से गार्निश करके सर्व करें. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement