scorecardresearch
 

Tawa Pizza Recipe: बिना अवन के घर पर बनाएं तवा पिज्जा, जानें इंस्टेंट रेसिपी

Tawa Pizza Recipe in Hindi: यह पिज्जा बनाने के लिए आपको अवन की जरूरत भी नहीं होती. क्या आपने कभी तवा पिज्जा ट्राई किया है? इसका स्वाद एकदम पिज्जा की तरह होता है. आइए आज जानते हैं कि कैसे बनाया जाता है तवा पिज्जा....

Advertisement
X
Tawa Pizza Recipe
Tawa Pizza Recipe

Pizza Recipe: पिज्जा किसे नहीं पसंद. लेकिन बाहर से पिज्जा ऑर्डर करना काफी महंगा पड़ता है. ऐसे में हम आपको घर पर ही पिज्जा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. यह पिज्जा बनाने के लिए आपको अवन की जरूरत भी नहीं होती. क्या आपने कभी तवा पिज्जा ट्राई किया है? इसका स्वाद एकदम पिज्जा की तरह होता है. आइए आज जानते हैं कि कैसे बनाया जाता है तवा पिज्जा....

Advertisement

तवा पिज्जा की सामग्री (Tawa Pizza ingredients)

  • मैदा- 02 कप
  • शिमला मिर्च- 01
  • बेबी कार्न- 03
  • पिज्जा सॉस- 1/2
  • मोज़रेला चीज़- 1/2 कप
  • इटेलियन मिक्स हर्ब्स- 1/2 छोटा चम्मच
  • ओलिव/रिफाइंड ऑयल- 02 बड़े चम्मच
  • शक्कर- छोटा चम्मच
  • यीस्ट- छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

तवा पिज्जा की विधि (Tawa Pizza Recipe)

  1. पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले शिमला मिर्च को धुल कर लम्बाई में छोटे-छोटे पीस काट लें और उसके बीज हटा दें. 
  2. कार्न के छोटे-छोटे टुकड़े काट लें. 
  3. गैस पर तवा गर्म करें और उसपर सब्जियों को रख कर चलाते हुए भून लें, जिससे वे नरम हो जाएं. 
  4. अब इसके ऊपर सबसे पहले पिज्जा सॉस की पतली लेयर लगाएं. 
  5. उसके बाद शिमला मिर्च और बेबी कार्न को थोडा दूर-दूर करके एक पर्त बछा दें. 
  6. उसके ऊपर सब्जियों की एक पर्त बिछाएं और ऊपर से मोजेरिला चीज डाल दें.
  7. पिज्जा को किसी बर्तन से ढक दें और लगभग पांच-सात मिनट तक उसे पकने दें.
  8. थोड़ी-थोड़ी देर पर पिज्जा को खोलकर चेक करते रहें. जब चीज पूरी तरह से मेल्ट हो जाए और पिज्जा बेस नीचे से ब्राउन हो जाए, गैस बंद कर दें.
  9. तवा पिज्जा तैयार है. उसमें ऊपर से इटेलियन मिक्स हर्ब्स डाल दें और फिर पिज्जा को चार पीस में काट कर गर्मा-गरम सर्व करें.

ये भी पढ़ें - 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement