गरमागरम पराठे के साथ भरवा तोरई की सब्जी आपको बेहद पसंद आएगी. लंच हो या डिनर, तोरई की इस नई डिश को आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. इसके लिए बस मसाला तैयार करके तोरई में भरकर फ्राई करना है. आइए जानते हैं रेसिपी-
Bharva Turai Ingredients: सामग्री
How to make stuffed turai: भरवां तोरई बनाने की विधि:
भरवां तोरई बनाने के लिए सबसे पहले तोरई को अच्छे से धोकर छील लें. इसके बाद तोरई में बीच से चीरा लगाकर सारा गूदा बाहर निकालकर साइड में रख दें. अब गैस पर कड़ाही रखें और इसमें तेल डालकर गर्म करें. तेल के गर्म होने पर हींग और जीरा डालकर तड़काएं. अब प्याज और लहसुन, हरा धनिया और हरी मिर्च को बारीक काटकर इसमें डाल दें. जब यह चीज थोड़ी सुनहरी हो जाए तो इसमें धनिया मिर्च, अमचूर, सौंफ और नमक डालकर मिक्स कर दें. मसाले को अच्छी तरह भूनते हुए सुखा लें.
जब मसाला तैयार हो जाए तो इसे सभी तोरई में भरकर रख दें. मसाला भरने के बाद तोरई को धागे से हल्का सा बांध दें ताकि कड़ाही में फ्राई करते वक्त इनका मसाला बाहर न निकले. अब गैस पर कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और तोरई इसमें डाल दें. बीच-बीच में तोरई को पलटते रहें ताकि यह अच्छी तरह फ्राई हो जाएं. 5-6 मिनट में आपकी भरवां तोरई तैयार हो जाएंगी.