scorecardresearch
 

तोरई की सब्जी को कभी नहीं करेंगे ना, जब ट्राई करेंगे ये रेसिपी

अगर आप अपनी रसोई में टेस्टी तोरई की सब्जी बनाना चाहते हैं तो ये रेसिपी जरूर नोट करें. इसको बनाना बेहद आसान है और यकीनन आपको स्वाद भी काफी पसंद आएगा. आइए जानते हैं तोरई की सब्जी की रेसिपी-

Advertisement
X
Torai ki sabji
Torai ki sabji

Torai Sabji Recipe: गर्मियों के मौसम में लौकी, तोरई, टिंडे आदि सब्जियां आना शुरू हो जाती हैं. तोरई का नाम सुनते ही कई लोग नाक मुंह सिकोड़ने लगते हैं. अक्सर लोगों का कहना होता है कि तोरई की सब्जी का स्वाद उन्हें पसंद नहीं आता. हालांकि, जिसको तोरई पसंद है वह इसकी तारीफ करते नहीं थकते. अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो तोरई को नापसंद करते हैं तो ये रेसिपी आपके लिए है. आज हम आपको तोरई की सब्जी को बनाने का सही तरीका बताएंगे. अगर आप इस रेसिपी को फॉलो करके तुरई की सब्जी बनाएंगे तो यकीनन यह आपको खूब पसंद आएगी.

Advertisement

Torai Sabji Ingredients: सामग्री:

  • 2-3 बड़े चम्मच घी 
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • ½ छोटा चम्मच सौंफ
  • ¼ छोटा चम्मच हींग
  • 3-4 लहसुन - कटा हुआ
  • 1 इंच अदरक - कटा हुआ
  • 3 ताज़ी हरी मिर्च - कटी हुई हरी मिर्च
  • 2 मध्यम प्याज - कटा हुआ
  • नमक स्वादानुसार
  • ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच देगी लाल मिर्च पाउडर 
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 3 तोरई- कटी हुई 
  • पानी
  • आधा नींबू
  • 3 बड़े चम्मच हरा धनिया - कटा हुआ (गार्निश के लिए)

How to make torai ki sabji: तोरई की सब्जी बनाने की विधि:

तोरई की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले पीलर की मदद से इसका छिलका निकाल दें. इसके बाद तोरई को गोल-गोल शेप में काट लें. इसके अलावा 2 प्याज को स्लाइस में, लहसुन को बारीक और अदरक को लम्बा और पतला-पतला काट लें. साथ ही 3-4 हरी मिर्च भी काटकर रख लें.

Advertisement

सब्जियां काटने के बाद गैस पर पैन चढ़ाएं और घी डालकर गर्म करें. घी के गर्म होने पर इसमें सामग्री अनुसार, जीरा और सौंफ डालकर तड़काएं. इसके तुरंत बाद हींग, अदरक-लहसुन और हरी मिर्च डालकर फ्राई करें. 1 मिनट भूनन के बाद इसमें स्लाइस किया हुआ प्याज डाल दें. जब प्याज लाइट ब्राउन होना शुरू हो जाए तो इसमें 2 पिंच नमक डाल दें. 

Torai Sabji (Image: Freepik)

नमक डालने के बाद सामग्री अनुसार हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च डालकर मिक्स कर दें. इसके बाद तटी हुई तोरई इसमें मिलाकर चमचे से अच्छी तरह चलाएं ताकि सारे मसाले तोरई  पर कोट हो जाएं. अब गैस की फ्लेम को लो कर दें. जैसे-जैसे तोरई अपना पानी छोड़ेगी यह पकना भी शुरू हो जाएगी. ढककर तोरई को 10 मिनट तक पकाइए. तय समय बाद आपकी टेस्टी तोरई की सब्जी बनकर तैयार हो जाएगी. नींबू निचोड़कर सर्व करें.

Live TV


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement