Without spices torai: तोरई की मसालेदार सब्जी का स्वाद तो सभी को पसंद आ सकता है लेकिन अगर इसे बिना मसाले के बनाया जाए तो लोग नाम सुनकर खाना पसंद नहीं करते. हालांकि, इसका मजेदार स्वाद बहतरीन होता है. दरअसल, तोरई को देसी घी और प्याज के फ्लेवर के साथ तैयार किया जाता है, जिसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है. अगर आप मसालों से परहेज करते हैं तो तोरई की ये सब्जी आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए. बेहतरीन स्वाद के साथ यह आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है. आइए जानते हैं रेसिपी-
Torai sabji ingredients: सामग्री
How to make torai: बिना मसाले के तोरई की सब्जी कैसे बनाएं?
तोरई की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले तोरई को धोकर छिलका अलग कर लें. इसके बाद तोरई को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके अलावा प्याज को भी लंबे-लंबे टुकड़ों में काट लें. अब पैन को गैस पर चढ़ाएं और इसमें देसी घी डालकर गर्म कर लें. तेल के गर्म होने पर इसमें प्याज डालकर सुनहरा भून लें. जब प्याज हल्की सुनहरी होने पर इसमें स्वादानुसार नमक मिला दें.
इसके बाद तोरई के टुकड़ों को डालकर मिक्स करें. अब कड़ाही को ढक दें. गैस की फ्लेम लो कर दें और तोरई को 10 मिनट पकने दें. बीच-बीच में इसे चलाते भी रहें. जब सब्जी पक जाए तो ऊपर से हरा धनिया डालकर खाएं. यकीनन स्वाद चखकर आपको मजा आ जाएगा.