scorecardresearch
 

Vegetable Gold Coins Recipe: स्नैक्स में बनाएं टेस्टी और मजेदार वेजिटेबल गोल्ड कॉइन, खाकर आ जाएगा मजा

Vegetable gold coin: वेजिटेबल गोल्ड कॉइन को ब्रेड में आलू की स्टफिंग के साथ तैयार किया जाता है जिसके ऊपर कॉर्न पेस्ट की कोटिंग की जाती है और फिर तिल में कोट करके गर्म तेल में तला जाता है. यह खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हैं.

Advertisement
X
Seasame gold coin (Pic credit: Rajshri Food)
Seasame gold coin (Pic credit: Rajshri Food)

Vegetable Gold Coin: स्नैक्स में कुछ टेस्टी और मजेदार खाने का मन करें तो वेजिटेबल गोल्ड कॉइन ट्राई करें. यह फटाफट बनकर तैयार हो जाते हैं और स्वाद में बेहतरीन हैं. ब्रेड, आलू और तिल से बने ये गोल्ड कॉइन आपको जरूर पसंद आएंगे. आइए जानते हैं विधि-

Advertisement

Vegetable gold coin ingredients: सामग्री

भरण के लिए

  • 2 आलू (उबले और मसले हुए)
  • 1 गाजर कद्दूकस की हुई
  • 1 प्याज (कटा हुआ)
  • 1/2 शिमला मिर्च (कटी हुई)
  • 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 1 छोटा चम्मच ऑरेगैनो,
  • 2 बड़े चम्मच रेड चिली सॉस
  • 1 छोटा चम्मच सोया सॉस
  • नमक
  • तिल के बीज
  • तलने के लिए तेल
  • ब्रेड स्लाइस

मक्के के आटे के घोल के लिए

  • 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • नमक
  • पानी

How to make sesame vegetable gold coin: 

वेजिटेबल गोल्ड कॉइन बनाने के लिए सबसे पहले उबले हुआ आलू को एक बाउल में डालकर मैश कर लें फिर इसमें कद्दूकस की हुई गाजर, बारीक कटी प्याज, बारीक कटी शिमला मिर्च, बारीक कटी हरी मिर्च डालकर मिक्स करें. इसके बाद मसालों में सामग्री अनुसार ऑरिगेनो, रेड चिली सॉस, सोया सॉस और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें.

Advertisement

ब्रेड को गोल शेप में काट लें

स्टफिंग तैयार करने के बाद ब्रेड की सभी स्लाइस पर कटोरी रखकर या चाकू की मदद से गोल शेप में काट लें. जब सभी ब्रेड गोल शेप में कट जाएं तो इनपर तैयार किए हुए आलू के मिश्रण की 1 चम्मच डालकर स्प्रेड कर दें. इसके बाद इनको कोट करने के लिए कॉर्नफ्लोर का एक मिश्रण तैयार करें.

कॉर्नफ्लार का पेस्ट बनाएं

एक बाउल में 2 टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर, चुटकीभर नमक और 4-5 चम्मच पानी डालकर मिक्स करें. इस पेस्ट को न ज्यादा पतला रखें न ही ज्यादा गाढ़ा. अब ब्रश की मदद से स्टफिंग के ऊपर कॉर्नफ्लोर के पेस्ट को स्प्रेड कर दें. इसके बाद ऊपर से तिल छिड़ककर साइड में रख दें. इसी तरह ब्रेड के सभी कॉइन तैयार करे लें फिर फ्राई करने की तैयारी शुरू करें.

फ्राई करने के लिए कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसके बाद सभी ब्रेड कॉइन को धीरे से डालकर फ्राई करें. यह जल्दी फ्राई हो जाएंगे. सुनहरा होने पर बाहर निकाल लें. 


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement