कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन ने दुनिया भर में रेस्टोरेंट बिजनेस की कमर तोड़कर रख दी है. लेकिन नीदरलैंड में एक फूड आउटलेट ने इसी दौरान एक नए आइडिया को उतारा है. इस आउटलेट ने इतना महंगा बर्गर पेश किया है जिसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे. बर्गर को 'द गोल्डन बॉय' (The Golden Boy) का नाम दिया गया है. यूरो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस बर्गर की कीमत 5000 पाउंड (करीब 4 लाख 47 हजार रुपये) रखी गई है. इतने में रोलेक्स घड़ी खरीदी जा सकती है. वूर्थुइजेन शहर में स्थित फूड आउटलेट डि डॉल्टन्स (Outlet De Daltons) के मालिक रॉबर्ट जेन डि वीन का कहना है कि 'मेरा बचपन से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सपना था और अब ऐसा कर पाना अद्भुत है'. देखें वीडियो.