क्या आप भी आम और तरबूज फ्रिज में रखते हैं? अगर हां तो ये वीडियो आपके लिए ही है. प्रसिद्ध आहार विशेषज्ञ और 'The Biting Truth' की संस्थापक Alex Parker कहती हैं कि आम और तरबूज जैसे फलों को गर्मी के मौसम में में फ्रिज से बाहर ही रखना चाहिए क्योंकि कम तापमान में इनके खराब होने का खतरा ज्यादा रहता है. आम और तरबूज को काटकर तो फ्रिज में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसे जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.