कोरोना वायरस की वैक्सीन इस साल के अंत तक बनने का दावा किया जा रहा है. रशिया, चीन और अमेरिका के तमाम एक्सपर्ट्स को ऐसी उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक कोविड-19 की वैक्सीन तैयार कर ली जाएगा. हालांकि ब्रिटेन के एक चीफ मेडिकल ऑफिसर ने इसे लेकर जो बयान दिया है, उससे वैक्सीन के इंतजार में बैठे लोग जरूर मायूस होगे.
Photo: Reuters
ब्रिटेन के प्रोफेसर क्रिस विटी ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि साल 2021 में सर्दियों से पहले किसी भी वैक्सीन का बनना असंभव है. उन्होंने कहा कि लोगों को यह मान लेना चाहिए कि इस साल के अंत तक किसी वैक्सीन का निर्माण नहीं होने वाला है. उन्हें ये डर भी है कि गलतफहमी पालने से लोग ज्यादा लापरवाह हो जाएंगे.
Photo: Reuters
प्रोफेसर विटी का कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन साल 2020-21 की सर्दियों तक तैयार हो सकती है. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी होगी अगर कोई वैक्सीन संभावित समय से पहले तैयार हो जाती है. लेकिन समय से पहले एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन के बनने से मुझे आश्चार्य भी होगा.'
Photo: Reuters
उन्होंने कहा, 'मेरा अनुमान गलत भी हो सकता है. दुनियाभर में बहुत से वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने के कार्य में जुटे हुए हैं, ताकि जल्द से जल्द जानलेवा वायरस का इलाज खोजा जा सके. हमें इसकी जांच करनी चाहिए और ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वैक्सीन सुरक्षित है या नहीं. इस प्रोसेस को पूरा होने में समय लगता है.'
ऐसे में ज्यादा संभावनाएं यही हैं कि कोरोना वायरस की आदर्श वैक्सीन बनने में तकरीबन एक साल का वक्त और लगेगा. इस समयसीमा को हमें अपने जेहन में अच्छी तरह उतार लेना चाहिए. यह निश्चित तौर पर मानकर बैठ जाना कि हमें जल्द ही एक वैक्सीन मिलने वाली है, महज मूर्खता है.
Photo: Reuters
प्रोफेसर विटी कहते हैं कि उन्हें साइंस पर पूरा भरोसा है कि एक दिन वो हमें इस महामारी के जाल से जरूर निकालेगी. लेकिन उन्हें लगता कि अगले कुछ सप्ताह या महीनों के भीतर कोई चमत्कार नहीं होने वाला है.