कोरोनो वायरस के संक्रमण में बीमारी का जल्द पता लगाने और समय पर इलाज मिलने की सख्त आवश्यकता होती है. कई बार कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी मामले गंभीर होते चले जाते हैं. जरा सी लापरवाही के चलते हल्के लक्षण अचानक से गंभीर हो सकते हैं. इसलिए लक्षणों में मामूली बदलाव को ट्रैक या मॉनिटर करना और एहतियात बरतना बहुत महत्वपूर्ण है.
Photo: Getty Images
कैसे बिगड़ते हैं केस- कोविड-19 के अधिकांश मामले हल्के लक्षणों से शुरू होते हैं. हालांकि मरीज के शरीर को घेरे बैठा म्यूटेंट स्ट्रेन का विकास और जटिलताओं के बढ़ने से संक्रमण गंभीर रूप ले सकता है. ऐसे में मरीज को अस्पताल में दाखिल करने की नौबत आ सकती है.
Photo: Getty Images
एक्सपर्ट कहते हैं कि कोविड-19 में साइकोटाइन, हैप्पी हाइपोक्सिया (अस्पताल में दाखिल या मृतक युवाओं से ज्यादा जुड़ा हुआ) भी एक गंभीर वजह हो सकती है, जो बेहद कम समय में हाल बदतर कर सकती है. डॉक्टर्स कहते हैं कि मरीजों को भी पहले दिन से ही इसे कंट्रोल करने के लिए एहतियात बरतना चाहिए. जैसे ही कोविड-19 के लक्षण उभरने शुरू हो जाएं, इन्हें कभी इग्नोर न करें. आइए अब आपको वो फैक्टर्स बताते हैं जो मरीज की रिकवरी के दौरान हल्के लक्षणों को गंभीर बनाते हैं.
Photo: Getty Images
लक्षण को इग्नोर करना- इंफेक्शन को लेकर जागरूक न रहना या इनकार करना ही अपने आप में बड़ी गलती है, जिसका हर्जाना आपकी सेहत को चुकाना पड़ता है. कोविड-19 के सामान्य, असामान्य या गंभीर लक्षणों की निगरानी करना बेहद महत्वपूर्ण है. ये कोविड-19 के हल्के लक्षणों को गंभीर समझने के ही समान है. इसका इलाज कभी एलेर्जिक रिएक्शन या वायरल समझकर न करें.
Photo: Getty Images
यदि शरीर में कोई संदिग्ध लक्षण दिख रहा है तो आपको कम से कम एक बार कोविड-19 का टेस्ट जरूर करवाना चाहिए. समय पर इंफेक्शन का पता लगाकर आप दूसरे लोगों को भी बचा सकते हैं. शरीर में दिख रहे लक्षणों को समझें और डॉक्टर्स की सलाह पर उसका नियमित इलाज करें.
Photo: Reuters
समय से पहले स्टेरॉयड- इन्फ्लेमेशन और गंभीरता को कम करने के लिए कई बार अस्पताल में भर्ती मरीजों को स्टेरॉयड दिए जाते हैं. हालांकि कोविड-19 के हर मामले में स्टेरॉयड देने की आवश्यकता नहीं है. इसका अंधाधुंध उपयोग और हल्के लक्षण वाले रोगियों पर इस्तेमाल बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. कोरोना से जूझ रहे मरीज या तो घर में रिकवरी पर ध्यान दें या फिर डॉक्टर्स की सलाह पर ही दवाओं का इस्तेमाल करें.
डॉक्टर्स दावा कर रहे हैं कि कोरोना के इलाज में स्टेरॉयड के निरंतर इस्तेमाल से कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि म्यूकोमाइकोसिस या ब्लैक फंगस इंफेक्शन भी स्टेरॉयड के गलत इस्तेमाल के कारण हो सकते हैं. भारत में अब तक इसके कई मामले भी सामने आ चुके हैं.
Photo: Getty Images
कोविड स्पेशलिस्ट की सलाह- रिकवरी पीरियड के दौरान मरीज एक सबसे बड़ी गलती जो करते हैं, वो ये कि वे कभी कोविड-19 के इलाज में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से संपर्क नहीं करते हैं. कोविड-19 के मरीजों को अटेंड करने वाला एक अच्छा जानकार डॉक्टर ही आपको सही दवा और लक्षणों की गंभीरता को कम करने में मदद कर सकता है. इनकी मदद लेकर न सिर्फ आप तेजी से रिकवर हो सकते हैं.
Photo: Getty Images
टेस्टिंग में देरी- इंफेक्शन का नेचर और लक्षणों का पैटर्न कन्फ्यूजिंग होने की वजह से कई बार लोग टेस्ट कराने में बहुत देरी लगा देते हैं, जो कि रिकवरी टाइमलाइन को भी प्रभावित करता है. टेस्टिंग में देरी और लापरवाही की वजह से भी कई हेल्दी लोगों की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है. इसलिए लक्षणों को ध्यान में रखते हुए टेस्ट जरूर कराएं. अगर आप टेस्ट नहीं करवा रहे हैं तो कम से कम सेल्फ आइसोलेशन में खुद की देखभाल करें.
इन बातों को अनदेखा करना- कोविड-19 मरीजों के लिए ये बहुत जरूरी है कि वे SP02 के लेवल और बुखार से लेकर सभी जरूरी बातों को मॉनिटर करें. यदि आपकी बॉडी में ऑक्सीजन लेवल 92 प्रतिशत से नीचे जा रहा है. इसी तरह यदि किसी इंसान का बुखार लगातार सातवें दिन तक नीचे नहीं आ रहा है तो ये भी खतरे की घंटी है. हाई बीपी या डायबिटीज के मरीजों को भी इसके लक्षण नजरअंदाज नहीं करने चाहिए.
Photo: Getty Images