scorecardresearch
 
Advertisement
सेहत

Coronavirus Vaccine: सवालों के घेरे में फाइजर, नॉर्वे में वैक्सीन लगवाने के बाद 13 लोगों की मौत

फाइजर वैक्सीन
  • 1/10

अमेरिका की फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. रूस की न्यूज एजेंसी स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्वे में फाइजर वैक्सीन लगने के बाद 13 लोगों की मौत हो गई है. इन मौतों के लिए वैक्सीन के साइड इफेक्ट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. मरने वाले ये सभी लोग बुजुर्ग और कमजोर थे. 
 

 फाइजर वैक्सीन2
  • 2/10

नॉर्वे की मेडिसिन्स एजेंसी ने आग्रह किया है कि वैक्सीन को लेकर बहुत कम जोखिम का दावा किया गया है लेकिन इसके बावजूद कमजोर लोगों को वैक्सीन देने पर फिर से विचार किया जाना चाहिए.

 फाइजर वैक्सीन3
  • 3/10

नॉर्वे में दिसंबर के अंतिम दिनों में फाइजर-बायोएनटेक का वैक्सीनेशन शुरू किया गया था. 67 साल के सविन एंडरसन को पहली फाइजर वैक्सीन लगाई गई थी. इसके बाद से वहां 33 हजार लोगों को ये वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 
 

Advertisement
 फाइजर वैक्सीन4
  • 4/10

वैक्सीनेशन की शुरुआत में ही इस बात की घोषणा कर दी गई थी कि कुछ लोगों में इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. नॉर्वेजियन मेडिसिन्स एजेंसी के अनुसार, साइड इफेक्ट्स के अब तक कुल 29 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से कुछ को मौत का भी खतरा है.
 

 फाइजर वैक्सीन5
  • 5/10

नॉर्वेजियन मेडिसिन्स एजेंसी के मेडिकल डायरेक्‍टर स्‍टेइनार मैडसेन ने नेशनल ब्रॉडकास्टर NRK से बातचीत में कहा, 'इनमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नौ लोगों में गंभीर और सात लोगों में कम गंभीर साइड इफेक्‍ट पाए गए हैं.
 

 फाइजर वैक्सीन6
  • 6/10

नॉर्वेजियन मेडिसिन्स एजेंसी ने 23 लोगों की मौत को फाइजर वैक्सीनेशन से जोड़ा है. हालांकि, अब तक इनमें से सिर्फ 13 मरीजों की जांच की जा सकी है. ये सारे मृतक नर्सिंग होम में रहने वाले कमजोर, बुजुर्ग थे. इनमें से कुछ 80 तो कुछ 90 साल से भी ज्यादा उम्र के थे. 
 

 फाइजर वैक्सीन7
  • 7/10

मैडसेन ने कहा, 'ऐसा लगता है कि इनमें से कुछ मरीजों को वैक्सीन लगवाने के बाद बुखार और बेचैनी जैसे साइड इफेक्ट हुए जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से बीमार हो गए और उनकी मौत हो गई.'

 फाइजर वैक्सीन8
  • 8/10

मैडसेन ने कहा कि इस तरह के मामले बहुत कम आए हैं और अब तक दिल संबंधी बीमारी, डिमेन्शिया,  क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज और कई अन्‍य  बीमारी वाले हजारों लोगों को बिना किसी गंभीर साइड इफेक्ट ये वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 

 फाइजर वैक्सीन9
  • 9/10

मैडसेन फाइजर वैक्सीन पर अब तक के आए साइड इफेक्ट को लेकर चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'हम इसे लेकर परेशान नहीं हैं. ये स्पष्ट है कि कुछ कमजोर और बीमार लोगों को छोड़ कर इन वैक्सीन का रिस्क बहुत कम है.'

Advertisement
 फाइजर वैक्सीन10
  • 10/10

जिन नौ मरीजों में गंभीर साइड इफेक्ट पाए गए हैं, उन्हें एलर्जी, बेचैनी और तेज बुखार की शिकायत थी. वहीं, सात हल्के साइड इफेक्ट वालों में इंजेक्शन लगाने वाली जगह पर तेज दर्द था. आपको बता दें कि एलर्जिक रिएक्शन को लेकर अमेरिकी कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement