scorecardresearch
 
Advertisement
सेहत

खाने में शामिल करें ये 10 चीजें, शाकाहारी होने के बाद भी नहीं होगी प्रोटीन की कमी

शरीर के लिए जरूरी है प्रोटीन
  • 1/11

बॉडी को स्वस्थ रखने के लिए प्रोटीनयुक्त फूड बहुत जरूरी है. मांसाहारी लोग जहां चिकन और अंडे से प्रोटीन ले लेते हैं वहीं शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन लेने के स्रोत बहुत गिने-चुने हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं प्रोटीन से भरपूर 10 ऐसे आहार जो सेहतमंद होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी हैं. 

बीन्स में पाया जाता है अच्छी मात्रा में प्रोटीन
  • 2/11

बीन्स- बीन्स में फाइबर और प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है. एक कप बीन्स में 25.8 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. आप सब्जी के साथ-साथ इसे सलाद की तरह भी खा सकते हैं.

प्रोटीन का सबसे अच्छा जरिया है दाल
  • 3/11

दाल- दाल में बहुत ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है. एक कप दाल में आपको करीब 18 ग्राम प्रोटीन मिल सकता है. दाल को आप सूप की तरह भी बना कर पी सकते हैं.
 

Advertisement
हर दिन खाएं सूखे मेवे
  • 4/11

सूखे मेवे और पीनट बटर- बादाम, पिस्ता, और काजू  में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. 2 चम्मच ऑर्गेनिक पीनट बटर में 8 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. पीनट बटर से आप स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट, स्नैक्स और स्मूदी भी बना सकते हैं.

खाने में जरूर खाएं हरी सब्जियां
  • 5/11

पालक- पालक को आप कच्चा भी खा सकते हैं. आप चाहें तो इसे स्मूदी या सलाद के तौर पर भी ले सकते हैं. आधे कप पालक में 3 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. खाने में हरी सब्जियां शामिल करें.
 

दूध है प्रोटीन का अच्छा विकल्प
  • 6/11

सोया मिल्क- शाकाहारियों के लिए सोया दूध प्रोटीन का अच्छा विकल्प है. इस आप कई तरीके से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. आप चाहें तो इसे कॉफी, स्मूजी, बेकिंग या कई तरह के व्यंजन में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

टोफू में पाया जाता है अमीनो एसिड
  • 7/11

टोफू- टोफू प्रोटीन का अच्छा स्रोत है. इसमें शरीर के जरूरी सभी अमीनो एसिड पाए जाते हैं. ये दिखने में पनीर जैसा ही होता है. टोफू में नेचुरल स्वाद होता है और ये बहुत सॉफ्ट होता है. टोफू से डेसर्ट और शेक बहुत अच्छे बनते हैं आप इसे फ्राई करके भी खा सकते हैं. 

वजन घटाने में कारगर ब्रोकली
  • 8/11

ब्रोकली- बोक्रली वजन घटाने में भी बहुत कारगर है. ये खाने में स्वादिष्ट तो लगती ही है, इसमें प्रोटीन की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है. ब्रोकली के अलावा फूलगोभी में भी प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है.

ओट्स में है भरपूर प्रोटीन
  • 9/11

ओट्स- प्रोटीन के साथ-साथ ओट्स वजन घटाने के लिए भी परफेक्ट माना जाता है. सिर्फ आधे कम ओट्स में आपको 6.75 ग्राम प्रोटीन मिल सकता है. ये बनाने में भी आसान होता है.

Advertisement
कद्दू के बीज को खाने में डालकर खाएं
  • 10/11

कद्दू के बीज- कद्दू के बीज प्रोटीन से भरपूर होते हैं. इन्हें मसाले के साथ भून कर या खाने में डालकर खाएं. 

बकला का सूप है फायदेमंद
  • 11/11

बकला- बकला की फली स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है. एक कप बकला में 18.46 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. इसे सब्जी बनाकर या सूप की तरह भी ले सकते हैं.

Advertisement
Advertisement