मॉनसून का महीना सबको अच्छा लगताता है. लेकिन इस मौसम में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है. इस मौसम में खाने-पीने से लेकर रहन-सहन तक पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. इस मौसम में जरा सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. आइए जानते हैं कि इस मौसम में किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
एक्सपर्ट की सलाह है कि इस मौसम में लोगों को हमेशा उबालकर ही पानी पीना चाहिए. ऐसा करने से पानी में मौजूद बैक्टीरिया और रोगाणु नष्ट हो जाते हैं. इसके अलावा रोजाना सुबह गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीने से शरीर से हानिकारक विषाणु शरीर से बाहर आते हैं.
मॉनसून के मौसम में हमें खाने में नमक कम या स्वादानुसार ही रखना चाहिए. शरीर में नमक सोडियम की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है, जो आगे चलकर हाई ब्लड प्रेशर का कारण भी बन सकता है. हाइपरटेंशन, कार्डियोवस्क्यूलर डिसीज और डायबिटीज के रोगियों को भी खाने में नमक हिसाब से लेना चाहिए.
इस मौसम में सिर्फ सीजनल फलों का ही सेवन करना चाहिए. बारिश के मौसम में आप जामुन, पपीता, बेर, सेब, अनार, आड़ू और नाशपाती जैसे फलों को खा सकते हैं. इन फलों से मिलने वाला न्यूट्रीशन शरीर को इंफेक्शन, एलर्जी और सामान्य रोगों से दूर रखता है.
मॉनसून के वक्त हमें डीप फ्राय फूड खाने से सख्त परहेज करना चाहिए. इस मौसम में समोसा, ब्रेड पकौड़ा या कचौड़ी जैसी चीजें ना खाएं. ऐसा खाना पचाने में काफी मु्श्किल होती है.