scorecardresearch
 
Advertisement
सेहत

Post COVID-19 Care: कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद जरूर कर लें ये 6 काम

लापरवाही पड़ सकती है भारी
  • 1/8

कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद ज्यादातर लोगों के शरीर में एंटीबॉडी बन रही है. ये एंटीबॉडी शरीर को वायरस के दोबारा संपर्क में आने से बचाती है. हालांकि ये इम्यूनिटी शरीर में कब तक रहती है, इस पर अभी पूरी दुनिया में बहस जारी है. ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां लोग ठीक होने के बाद फिर से कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. 

कुछ जरूरी बातों का रखें ध्यान
  • 2/8

कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने वालों में या तो बुजुर्ग हैं या फिर वो लोग हैं जो ठीक होने जाने के बाद लापरवाही बरतने लगे हैं. वैसे तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने जैसे नियम सबके लिए हैं लेकिन कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों को कुछ और खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
 

नियमित रूप से एक्सरसाइज करें
  • 3/8

नियमित रूप से एक्सरसाइज करें- कोरोना वायरस से ठीक होने की प्रक्रिया में शरीर बहुत कमजोर हो जाता है. ऐसे में एक्सरसाइज करने में बहुत दिक्कत महसूस होती है लेकिन धीरे-धीरे करके आप इसे अपने रूटीन में शामिल करें. नियमित रूप से एक्सरसाइज करने से आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहेंगे.
 

Advertisement
पौष्टिक खाने का रूटीन बनाएं
  • 4/8

पौष्टिक खाने का रूटीन बनाएं- अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक चीजें शामिल करें. इससे आपकी सेहत में तेजी से सुधार होगा. कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर लोगों की खाने की इच्छा खत्म हो जाती है जिसकी वजह से वजन बहुत कम हो जाता है और कमजोरी होने लगती है. अपनी डेली डाइट में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट, हरी सब्जियां और अंडे शामिल करें. जरूरत से ज्यादा ना खाएं. ये ध्यान में रखें कि आपकी बॉडी अभी ठीक होने की ही प्रक्रिया में है.

यादाश्त बढ़ाने वाली एक्टिविटी करें
  • 5/8

याददाश्त बढ़ाने वाली एक्टिविटी करें- कोरोना वायरस मेमोरी सेल्स को भी नुकसान पहुंचाता है. अपनी याददाश्त बढ़ाने के लिए पजल्स या फिर कोई ऐसा गेम खेलें, जिसमें दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल होता हो. आसान गेम से शुरूआत करें और धीरे-धीरे इसका लेवल बढ़ाएं. 
 

धीरे-धीरे आगे बढ़ें
  • 6/8

धीरे-धीरे आगे बढ़ें- कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सामान्य जिंदगी की तरफ बढ़ने में जल्दबाजी ना करें. ध्यान रखें कि आप ने हाल ही में एक ऐसे वायरस का मुकाबला किया है जिसने आपके इम्यून सिस्टम पर हमला किया था. अपने आप को थोड़ा समय दें और धीर-धीरे अपनी पुरानी दिनचर्या में लौटने की कोशिश करें.
 

चेतावनी वाले संकेतों को समझें
  • 7/8

चेतावनी वाले संकेतों को समझें- सिरदर्द हो या थकान, कोरोना से ठीक होने के बाद भी अगर इस तरह की कोई भी समस्या आपको महसूस होती है तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज ना करें. अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें और उन्हें इन लक्षणों की जानकारी दें.
 

दूसरों की भी मदद लें
  • 8/8

दूसरों की भी मदद लें- अपनी ठीक होने की प्रक्रिया में दूसरों को भी शामिल करें. इस बात को समझें कि अभी आपको ज्यादा से ज्यादा आराम की जरूरत है. ऐसे में किसी भी तरह की जरूरत महसूस होने पर अपने परिवार के लोगों या दोस्तों की मदद लें. इससे आपको भी आराम मिलेगा, साथ ही लोगों के साथ आपके रिश्ते भी मजबूत होंगे.
 

Advertisement
Advertisement