scorecardresearch
 
Advertisement
सेहत

Weight Loss: कहीं आप तो खाली पेट नहीं खाते ये 5 चीजें? इस छोटी सी गलती के नुकसान बड़े

वजन घटाने में ना करें ये गलतियां
  • 1/6

वजन घटाने के लिए ज्यादातर लोग डाइट का सहारा लेते हैं. ये बहुत इस बात पर भी निर्भर करता है कि दिन की शुरुआत आप क्या खा कर करते हैं. खाने-पीने की कुछ चीजें खाली पेट लेने से आपको एसिडिटी और जलन की समस्या हो सकती है. साथ ही आपके वजन कम करने का सपना भी टूट सकता है. आइए जानतें हैं क्या हैं वो चीजें जिन्हें खाली पेट कभी नहीं खाना चाहिए.
 

खट्टे फल
  • 2/6

खट्टे फल- कभी भी खाली पेट खट्टे फल नहीं खाने चाहिए. इससे शरीर में एसिड बहुत ज्यादा बनने लगता है. फल फाइबर से भरपूर होते हैं इसलिए इन्हें खाली पेट खाने से पेट पर अतिरिक्त भार पड़ सकता है. इसके बजाय दिन की शुरूआत किशमिश या भीगे बादाम खाकर करनी चाहिए. 
 

सॉफ्ट ड्रिंक
  • 3/6

सॉफ्ट ड्रिंक- सोडा या कोई भी सॉफ्ट ड्रिंक खाली पेट नहीं पीना चाहिए. वैसे तो ये ड्रिंक्स कभी भी सेहत के लिए सही नहीं है लेकिन खाली पेट पीने पर इसके नुकसान ज्यादा होते हैं. खाली पेट इन्हें पीने से गैस और मितली की समस्या हो जाती है साथ ही ये मोटापा भी बढ़ाता है. इसकी बजाय खाली पेट नींबू पानी पिएं ये वजन घटाने में भी मददगार है.
 

Advertisement
मसालेदार खाना
  • 4/6

मसालेदार खाना- सुबह से खाली पेट रहने के बाद नाश्ते में मसालेदार खाना खाने से आपके पेट में जलन हो सकती है. मसालेदार खाना खाने से पेट में एसिडिटी भी बनने लगती है. नाश्ता हमेशा हल्का और सादा होना चाहिए.
 

ठंडा ड्रिंक
  • 5/6

ठंडा ड्रिंक- दिन की शुरूआत कभी भी ठंडे ड्रिंक से नहीं करनी चाहिए. कोल्ड कॉफी या आइस टी जैसे ड्रिंक पीने से आपकी पाचन क्रिया धीमी पड़ सकती है. इसकी बजाय गुनगुने पानी, नींबू की या अदरक की चाय लें. ये तीनों चीजें मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के साथ-साथ वजन भी कम करती हैं.
 

कच्ची सब्जियां
  • 6/6

कच्ची सब्जियां- वजन घटाने के लिए ज्यादातर लोग हरी सब्जियों और सलाद का सहारा लेते हैं. हालांकि इन चीजों को कच्चा और खाली पेट खाना सेहत के लिए नुकसानदायक है. इससे पाचन तंत्र खराब हो सकता है और पेट दर्द और सूजन की भी शिकायत हो सकती है.
 

Advertisement
Advertisement