उम्र छिपाने के लिए लड़कियां क्या कुछ नहीं करती हैं. बाजार में तो कई ऐसे उत्पाद और सर्जरी की सुविधा है जो ये दावा करते हैं कि उनके इस्तेमाल ढलती उम्र का असर दिखाई नहीं देता है.
हालांकि ये बातें कितनी सच है, ये कह पाना मुश्किल है लेकिन इतना तो जरूर है कि इनके इस्तेमाल के कुछ न कुछ साइडइफेक्ट तो होते हैं ही.
पर पामेला जैकब अपवाद हैं. यूके के लीड्स में रहने वाली पामेला 52 साल की हैं लेकिन उन्हें देखकर आप ये ही कहेंगे कि वो 20 से 30 साल के बीच की ही होंगी. अच्छी बात ये है कि उनकी इस कमसिन त्वचा का राज कोई सर्जरी या कोई क्रीम नहीं बल्कि उनकी हेल्दी डाइट है.
वो कहती हैं कि उनकी इस त्वचा का राज हेल्दी डाइट और नारियल का तेल है. पामेला का एक 21 वर्षीय बेटा है. वो हर रोज व्यायाम करती हैं और उसी से उन्होंने पर्फेक्ट फिगर हासिल किया है. वो बताती हैं कि उन्हें अपने शरीर से प्यार है इसलिए वो बिना सनस्क्रीन लगाए घर के बाहर नहीं जाती हैं.
मजेदार बात ये है कि जब कभी वो अपने बेटे के साथ बाहर निकलती हैं तो लोग उन्हें उसकी गर्लफ्रेंड समझ लेते हैं. वो कहती हैं कि जब वो लोगों को अपनी असली उम्र बताती हैं तो लोगों को लगता है कि वो झूठ बोल रही हैं.
वो कहती हैं कि उन्हें अपने बेटे के हमउम्र लड़कों या फिर अपने से कम उम्र के पुरुषों को डेट करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है. फिलहाल पामेला सिंगल हैं. कम उम्र में ही उनका तलाक हो गया था.
वो बताती हैं कि लोग अक्सर उनकी उम्र को लेकर धोखे में पड़ जाते हैं. एकबार एक टिकट काउंटर पर बैठे शख्स ने उन्हें स्टूडेंट पास बनवाने के लिए कहा था. इसी तरह मेडिकल रिपोर्ट आने पर नर्स ये यकीन ही नहीं कर पा रही थी कि वो 50 साल की हैं.
हालांकि वो मानती है कि शरीर से भले ही वो 20 की नजर आती हों लेकिन अब उन्हें थकान जल्दी महसूस होती है, जो उम्रदराज होने की निशानी है.
अपनी खूबसूरती के बारे में वो सिर्फ इतना ही कहती है कि वो रासायनिक उत्पादों के इस्तेमाल से बचती हैं. साथ ही वो मुस्कुराते रहने को भी जवान होने का सबसे बड़ा कारण मानती हैं.