scorecardresearch
 

Yoga For Hair: कम उम्र में टूटने-झड़ने लगे हैं बाल? ये 3 योग हैं समस्या का हल

फेस योगा एक्सपर्ट मानसी गुलाटी ने हमारे फिट तक चैलन के माध्यम से हेयर फॉल से जुड़ी समस्या का समाधान बताया है. उन्होंने बताया कि आखिर बालों से जुड़ी इस परेशानी को योग के सहारे कैसे खत्म किया जा सकता है.

Advertisement
X
Photo: Getty Images
Photo: Getty Images
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिर के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार
  • हेयर ग्रोथ के लिए भी अच्छे पोज़

कम उम्र में बाल झड़ने-टूटने की समस्या से हर दूसरा शख्स परेशान है. पानी की तरह पैसा बहाने के बाद भी इस (हेयर फॉल) समस्या से निजात पाना आसान नहीं है. फेस योगा एक्सपर्ट मानसी गुलाटी ने हमारे फिट तक चैलन के माध्यम से इसका समाधान बताया है. उन्होंने बताया कि आखिर बालों से जुड़ी इस परेशानी को योग के सहारे कैसे खत्म किया जा सकता है.

Advertisement

दरअसल, मानसी गुलाटी ने तीन ऐसे योगों के बारे में जानकारी दी है, जिन्हें नियमित रूप से करने पर सिर के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है. इसके लिए उन्होंने स्क्वीज पोज़, बालासन और पवनमुखासन के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. योगा एक्सपर्ट का दावा है कि ये योग करने से बालों से जुड़ी तमाम दिक्कतें खत्म हो सकती है. साथ ही आपके हेयर ग्रोथ के लिए भी ये काफी अच्छे पोज़ हैं. नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर जानें इन योगों को करने का सही तरीका...

देखें वीडियो

 

Advertisement
Advertisement