scorecardresearch
 

नेचुरल लुक के लिए अपनाएं मेकअप के ये पांच टिप्स

ये सोच लेना कि मेकअप जितना अधिक होगा आप उतनी सुंदर दिखेंगी, गलत है. मेकअप करने के दौरान इन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी नेचुरल खूबसूरती को और निखार सकती हैं.

Advertisement
X
आपके इस मेकअप से ब्वॉयफ्रेंड खुश होने के बजाय डर जाएगा
आपके इस मेकअप से ब्वॉयफ्रेंड खुश होने के बजाय डर जाएगा

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अच्छा मेकअप किसी भी महिला के आत्मविश्वास को बढ़ा देता है. कुछ खास मौकों पर आप दूसरों को इंप्रेस करने के लिए भी मेकअप करती हैं.

Advertisement

पर ये सोच लेना कि मेकअप जितना अधिक होगा आप उतनी सुंदर दिखेंगी, गलत है. मेकअप करने के दौरान इन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी नेचुरल खूबसूरती को और निखार सकती हैं:

1. किसी भी मौके पर मेकअप बहुत हैवी नहीं होना चाहिए. हैवी मेकअप तुरंत नोटिस में आ जाता है. हल्का मेकअप आपके नेचुरल लुक को निखारने का काम करता है.

2. एक्स्ट्रा कोटेड लैशेज आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं. हल्का मसकारा लगाकर आप ज्यादा खबसूरत नजर आएंगी.

3. अक्सर मेकअप करने के दौरान हम अपने हाथ और पैर पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं. चेहरे को सजाने के साथ ही जरूरत है कि आप अपने पैर और हाथों को अच्छी तरह से साफ करके उस पर मॉश्चराइजर लगाएं. ताकि वो रूखे-बेजान न लगें.

4. अगर आपके बाल खोलने पर बहुत हैवी और बिखरे-बिखरे नजर आते हैं तो कोशिश कीजिए कि उन्हें बांध कर ही रखें. जरूरी नहीं कि दूसरों की तरह आप भी बाल खुले रखकर ही सुंदर लगेंगी. आप बंधे बालों में ही हसीन लग सकती हैं.

Advertisement

5. होंठो पर ऐसी ही लिपस्ट‍िक का इस्तेमाल करें जो आपके कॉम्पलेक्शन को सूट करे. लिपस्टिक को सुंदर दिखाने के साथ ही इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके दांत भी साफ हों. ऐसा न हो कि जैसे ही आप हंसे आपके पीले दांत दिख जाएं. इससे आपका लुक खराब हो सकता है.

Advertisement
Advertisement