scorecardresearch
 

करेले के ये 5 फायदे आपको कर देंगे हैरान...

करेला खाने में भले ही कड़वा लगे लेकिन यह कई रोगों के लिए दवा का काम करता है. इसके ये 5 फायदे जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे...

Advertisement
X
करेले के फायदे
करेले के फायदे

Advertisement

करेला खाने में भले ही कड़वा होता है लेकिन इसके फायदे आपको हैरान कर देंगे. करेला कई रोगों को दूर करने में सहायक होता है. जानते हैं इसके फायदे:

अदरक की चाय ही नहीं, अदरक का पानी भी है गुणकारी

1. सिरदर्द दूर करता है: करेले की ताजी पत्तियों को पीस कर माथे पर लगाने से सिरदर्द से आराम मिलता है.

2. घाव ठीक करता है: घाव पर करेले के जड़ को पीस कर लगाने से घाव पक जाता है और मवाद भी निकल जाता है. इससे घाव जल्दी ठीक हो जाता है. अगर आपके पास करेले का जड़ नहीं है तो इसकी पत्तियों को पीस कर गर्म करके पट्टी बांध लें. इससे फोड़ा पक जाएगा और पस भी निकल जाएगी.

लाल मिर्च खाने से बढ़ती है उम्र, जानें कैसे...

3. घुटने के दर्द में फायदेमंद: कच्चे करेले को आग में भूनकर, फिर मसल कर रुई में लपेट कर घुटने में बांधने से घुटने के दर्द में आराम मिलता है.
4. पथरी में भी लाभदायक: करेले के रस को पीने से पथरी में आराम मिलता है.

Advertisement

कैंसर के इलाज में काम आएगी पीपली

5. मुंह के छालों से निजात दिलाता है: करेला मुंह के छालों के लिए अचूक दवा है. करेले की पत्तियों का रस निकालकर उसमें थोड़ मुलतानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना लें और मुंह के छालों पर लगाएं. मुलतानी मिट्टी ना मिले तो करेले के रस में रूई को डुबोकर छाले वाली जगह पर लगाएं और लाह को बाहर आने दें. इससे मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement