scorecardresearch
 

हो सकता है इस वजह से आती हो आपके पसीने से बदबू

क्या आप जानते हैं कि पसीने में कोई गंध नहीं होती. जब हमारे शरीर के बैक्टीरिया, पसीने में मिल जाते हैं, उसके बाद ही पसीने से बदबू आने लगती है. वहीं शरीर में पानी की कमी होने से भी शरीर से बदबू आती है.

Advertisement
X
body odour
body odour

क्या आप जानते हैं कि पसीने में कोई गंध नहीं होती. जब हमारे शरीर के बैक्टीरिया, पसीने में मिल जाते हैं, उसके बाद ही पसीने से बदबू आने लगती है. वहीं शरीर में पानी की कमी होने से भी शरीर से बदबू आती है.

Advertisement

इसके अलावा पसीने से दुर्गंध आने की कई दूसरी वजहें भी हो सकती हैं.

1. तनाव की वजह से आती है दुर्गंध
तनाव में होने पर हमारे शरीर से बहुत अधिक मात्रा में पसीना निकलता है. इस दौरान शरीर में कॉर्टिसोल नाम का हॉर्मोन बनता है, जिसकी वजह से एेसा होता है. ज्यादा मात्रा में निकला पसीना बैक्टीरिया के संपर्क में आने के बाद बदबू की वजह बनता है.

2. कपड़ों के चयन की वजह से
सिंथेटिक कपड़े पसीना नहीं सोख पाते, जबकि कॉटन फैब्रिक बहुत जल्दी पसीना सोखता है. अगर आपको बहुत अधिक पसीना आता है तो बेहतर होगा कि आप रेयॉन और पॉलिस्टर जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल करने से बचें. पसीना न सूखने की वजह से उस जगह बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और फिर बदबू आनी शुरू हो जाती है.

Advertisement

3. इत्र की वजह से
आपको शायद यकीन नहीं हो लेकिन जो सेंट आप लगाते हैं उसकी वजह से भी आपके पसीने में बदबू आ जाती है. हालांकि ये केवल उनहीं सेंट्स के साथ होता है जिनमें एंटी-बैक्टीरियल गुण नहीं होता. ऐसी स्थिति में बैक्टीरिया पनपने शुरू हो जाते हैं.

4. दवाइयों के बहुत अधिक सेवन से
अगर आप बहुत अधिक दवाई लेते हैं तो इसका असर आपके शरीर की गंध पर भी पड़ेगा. दवाइयों में मौजूद रसायनिक तत्व शरीर की गंध को प्रभावित करते हैं. ऐसे में पसीना और शरीर की गंध मिलकर दुर्गंध में बदल जाती है.

5. मसालेदार खाने से
अगर आप बहुत अधिक मसालेदार खाना खाते हैं तो भी आपके शरीर से एक गंध आने लगती है. शरीर की ये गंध पसीने के साथ मिलकर बदबू पैदा करती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement