scorecardresearch
 

चेयर की मदद से रोज 15 मिनट करें ये 6 वर्कआउट, हमेशा रहेंगे सुपरफिट

चेयर की मदद होने वाली वर्कआउट के जरिए आप ना सिर्फ बॉडी को अच्छे से स्ट्रेच कर पाएंगे, बल्कि थाई, बैली और लेग्स के भी कई फायदेमंद वर्कआउट में ये काम आ सकती है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेयर के साथ 15 मिनट में 6 एक्सरसाइज
  • बायसेप्स से एब्स तक के लिए बेहतरीन वर्कआउट

कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण देशभर में स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद पड़े हैं. रोजाना ऑफिस जाने वाले ज्यादातर लोगों ने मार्च से ही वर्क फ्रॉम होम शुरू कर दिया था. हालांकि इतने लंबे समय तक कुर्सी पर एक जगह बैठकर काम करने से लोगों की फिजिकल एक्टविटी भी शून्य हो गई है. कसरत के लिए वे ना जिम जा सकते हैं और ना फिटनेस सेंटर (Gym and fitness centers).

Advertisement

फिटनेस एक्सपर्ट चित्वन गर्ग का कहना है कि जिस कुर्सी पर बैठकर लोग घंटों तक काम कर रहे हैं, वो आपको फिट रखने में भी काफी काम आ सकती है. चेयर की मदद से होने वाले वर्कआउट (Workout with chair) के जरिए आप ना सिर्फ बॉडी को अच्छे से स्ट्रेच कर पाएंगे, बल्कि थाई, बैली और लेग्स के भी कई फायदेमंद वर्कआउट में ये काम आ सकती है.

फिटनेस एक्सपर्ट कहती हैं कि कुर्सी की मदद से आप रोजाना 15 मिनट में कम से कम 6 अच्छे एक्सरसाइज (Exercise) कर सकते हैं. इसकी मदद से आप ट्रायसेप्स डिप्स, चेयर स्टेप्स, लंजेस, हिप थ्रस्ट्स, स्प्लिट स्क्वाट्स, ब्रिजिस, एब्डक्टर्स और सिटअप्स बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

 

Advertisement

चेयर की मदद से घर में एक्सरसाइज करने का आसान तरीका

 

Advertisement
Advertisement