अच्छी त्वचा के लिए हल्दी से बेहतर शायद ही कोई दूसरा सस्ता और अच्छा उपाय हो. ये एक ऐसा एंटीसेप्टिक है जिसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं. ये त्वचा को साफ करने के साथ ही उसे निखारने में भी बहुत कारगर है.
आमतौर पर हम सभी अपने घरों में हल्दी का इस्तेमाल खाने की रंगत बढ़ाने और स्वाद के लिए करते हैं लेकिन ये एक अच्छा ब्यूटी प्रोडक्ट भी है. कम बजट में इससे बेहतर शायद ही कोई ब्यूटी प्रोडक्ट मिले. हल्दी को बतौर ब्यूटी प्रोडक्ट कुछ इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं:
1. हल्दी के पाउडर में थोड़ा सा पानी और चंदन पाउडर मिलाकर एक पैक तैयार कर लें. इस पैक को करीब 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. बाद में ठंडे पानी से इसे साफ कर लें. ऐसे करने से कील-मुहांसे साफ हो जाएंगे.
2. हल्दी के पाउडर में दो-चार बूंद सरसों का तेल और कुछ बूंदें नींबू की मिला लें. इसे चेहरे पर थोड़ी देर तक रखें. जब ये सूखने लगे तो इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मलकर उतार लें. ये एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करेगा.
3. हल्दी पाउडर, नींबू की कुछ बूंदें और खीरे के रस को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इसे पूरे चेहरे और गले पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इससे डार्क स्पॉट्स साफ हो जाएंगे.
4. रिंकल की समस्या में हल्दी का पाउडर एक कारगर उपाय है. बटर मिल्क में हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे और गले पर लगाएं. इसे अच्छे से सूखने दें. बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से रिंकल की समस्या में फायदा होगा.
5. हर रोज नहाने से पहले बटर-मिल्क और हल्दी के पेस्ट को शरीर पर लगाने से डेड स्किन साफ हो जाती है. जिससे त्वचा कोमल बनी रहती है.
6. हल्दी और नारियल तेल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को फटी एड़ियों पर लगाने से आराम मिलता है.
7. हल्दी को नीम की पत्तियों के साथ पीस लें. इस पेस्ट को पूरे शरीर पर अच्छे से मल लें. इससे त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया मर जाएंगे.