चाय दुनिया में सबसे पी जाने वाली दूसरी ड्रिंक है और यह दांतों की चमक पर भी प्रभाव डालती है. यूनिवर्सिटी ऑफ एलबेट्रा स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री के शोधकर्ता डॉक्टर एवा चाऊ का कहना है कि चाय में दूध डालकर पीने से दांतों के दाग साफ होने लगते हैं.
चाऊ और उनके सहयोगियों ने एक अध्ययन में के दौरान इंसानों के निकाले हुए दांतों को दूध वाली चाय और बिना दूध वाली चाय में 24 घंटे के लिए रखा और उसके बाद उनका कलर चेक किया. दूध वाली चाय में रखे दांतों की चमक बढ़ गई थी तो वहीं बिना काली चाय में रखे दांत में धब्बे नजर आ रह थे. ऐसा दूध में मौजूद एक खास प्रोटीन के कारण होता है जो दांतों को धब्बों से बचाकर चमकदार बनाने का काम करता है.
डॉक्टर चाऊ के मुताबिक चाय में दूध मिलाने के और भी कारण है जैसे कि यह ब्लीचिंग से ज्यादा काम करता है और यह दांतों को चमकदार बनाने वाले टूथपेस्ट से भी कई गुना अच्छा है. यह स्टडी इंटरनेशनल जनरल ऑफ डेंटल हाइजीन में प्रकाशित हुई है.