scorecardresearch
 

शराब की लत से उम्र हो सकती है 8 साल कम

शराब के आदी लोग अस्पताल में भर्ती किसी मरीज की तुलना में औसतन लगभग 7.6 साल पहले ही काल के गाल में समा जाते हैं. एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

शराब के आदी लोग अस्पताल में भर्ती किसी मरीज की तुलना में औसतन लगभग 7.6 साल पहले ही काल के गाल में समा जाते हैं. एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है. स्टडी से पता चला कि कैसे शराब इससे आदी व्यक्ति को मानसिक तथा शारीरिक दोनों स्तरों पर प्रभावित करती है और इस बुरी लत का जल्द से जल्द इलाज जरूरी है. हेरोइन और कोकीन से भी ज्यादा खतरनाक है शराब

Advertisement

जर्मनी के यूनिवर्सिटी ऑफ बॉन हॉस्पिटल के डाइटर स्कॉफ ने कहा, 'शराब की लत से मानसिक तथा शारीरिक दोनों तरह की समस्याएं सामने आती हैं. ब्रिटिश जनरल अस्पताल में इलाज करा रहे शराब के आदी व्यक्तियों की मौत, शराब का सेवन न करने वाले मरीजों की तुलना में औसतन 7.6 साल पहले हो गई.' स्कॉफ और ब्रिटेन के रॉयल डर्बी हॉस्पिटल के प्रोफेसर रिनहार्ड ह्यून ने इस नतीजे पर पहुंचने से पहले मैनचेस्टर के सात जनरल हॉस्पिटलों में मरीजों पर 12.5 साल तक अध्ययन किया. शराब पीकर झूमने लगी बकरियां

ह्यून ने कहा, 'शराब की लत से ग्रसित लोगों का प्रारंभिक अवस्था में शारीरिक तथा मानसिक इलाज कर उनका जीवनकाल बढ़ाया जा सकता है. शराब नही देने पर कारोबारी को जिंदा जलाया

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement