scorecardresearch
 

अब चिकनगुनिया से नहीं होगी मौत, आ गई वैक्सीन

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने विकसित किया दुनिया का पहला चिकनगुनिया वैक्सीन. किया सफल परीक्षण.

Advertisement
X
Chikungunya Mosquito
Chikungunya Mosquito

Advertisement

मच्छरों के काटने से होने वाली जानलेवा बीमारियों में शामिल चिकनगुनिया फीवर से अब लोगों की मौत नहीं होगी. दरअसल, अमेरिकी शोधकर्ताओं ने चिकनगुनिया फीवर का पहला टीका विकसित कर लिया है.

इस वैक्सीन को अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेडिकल ब्रांच के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है. शोध की रिपोर्ट जरनल और नेचूरल मेडिसिन में प्रकाशित की गई है. यह दुनिया का पहला चिकनगुनिया वैक्सीन है.

वैक्सीन का सफल परीक्षण करने के बाद शोधकर्ताओं का कहना है कि यह वैक्सीन सिर्फ कीटाणुओं पर अपना असर दिखाती है. यह लोगों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है और इससे उनकी सेहत पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ने वाला.

इन लक्षणों को अनदेखा न करें, ये चिकनगुनिया भी हो सकता है...

चिकनगुनिया फीवर में यह पाया गया है कि व्यक्‍त‍ि का इम्यून और प्लेटेलेट्स तेजी से नीचे जाते हैं. ऐसे में यह वैक्सीन मरीज के इम्यून का बचाव करेगा.

Advertisement

चिकनगुनिया टीका प्रभावशाली होने के साथ-साथ किफायती भी है. यह एंटीबॉडी तकरीबन नौ-दस महीनों तक प्रभावशाली रहेगा और मच्छर जनित चिकनगुनिया वायरस से सुरक्षा करेगा.

Exclusive: बाबा रामदेव ने बताए डेंगू-चिकनगुनिया से बचाव के नुस्खे

बता दें कि चिकनगुनिया मच्छरों के काटने की वजह से होता है और इसमें बुखार के साथ जोड़ों में दर्द भी रहता है. डेंगू की तरह ही इसमें भी शरीर पर लाल चकते निकलते हैं.

Advertisement
Advertisement