scorecardresearch
 

खूबसूरत बालों के आज ही अपनाएं सेब का उपाय

क्या आप बालों से जुड़ी कई समस्याओं से परेशान हैं? अगर हां तो अब आपको अपना पैसा और समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
बालों के लिए फायदेमंद है सेब
बालों के लिए फायदेमंद है सेब

क्या आप बालों से जुड़ी कई समस्याओं से परेशान हैं? अगर हां तो अब आपको अपना पैसा और समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. बालों की समस्याओं से निपटने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं लेकिन फिर भी वो फायदा नहीं मिल पाता है जिसकी हमें उम्मीद होती है.

Advertisement

पर एक उपाय है जिसे अपनाकर आप बालों से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. सेब एक ऐसा उपाय है जिसके इस्तेामल से आप बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल: सेब में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनसे बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. आप चाहें तो सेब के रस को बालों में लगा सकते हैं या फिर सेब को अच्छी तरह ग्राइंड करके उसका पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं.

अगर आप चाहें तो बालों की समस्याओं के आधार पर दूसरी अन्य चीजों को भी इस पेस्ट में मिला सकते हैं. आपको जानकर शायद आश्चर्य हो कि सेब में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों को जल्दी सफेद होने से रोकते हैं.

किन-किन समस्याओं के लिए फायदेमंद है सेब?

Advertisement

1. अगर आपके बाल बहुत तेजी से सफेद हो रहे हैं और आपके बालों की सफेदी अब नजर आने लगी है तो आज ही से सेब का ये फॉर्मूला अपनाना शुरू कर दीजिए. सेब को मिक्सर में पीस लीजिए. इसके बाद इसमें कुछ मात्रा में मेंहदी और चायपत्ती मिला लीजिए. इस पेस्ट को तेल की तरह बालों में लगाइए. कुछ देर रखने के बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लीजिए. ये उपाय सफेद बालों के लिए बहुत फायदेमंद है.

2. सेब में मैलिक एसिड पाया जाता है. जोकि डेड स्किन को साफ करने का काम करता है. सप्ताह में दो बार सेब के उपाय को करने से स्कैल्प साफ हो जाते हैं. जिससे रूसी की समस्या नहीं होने पाती है.

3. सेब में बायोटिन नाम का एक पोषक तत्व पाया जाता है. जोकि बालों को झड़ने से रोकता है और उनकी ग्रोथ को बढ़ाता है. आप चाहे तो सेब के रस को बाल धोने के पानी में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. स्कैल्प साफ हो जाने की वजह से बालों की जड़ें भी मजबूत हो जाती हैं. साथ ही ऑयल ग्लैंड्स भी खुल जाते हैं जिससे बालों की जड़ों को सही तरीके से पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं.

Advertisement
Advertisement