scorecardresearch
 

रूप निखारने के लिए कीजिए कॉफी का इस्तेमाल

कॉफी रूप निखारने में भी बहुत मददगार है. ये बालों और त्वचा दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है. जानिए कॉफी के खूबसूरत पहलू के बारे में.

Advertisement
X
coffee
coffee

आपमें से कई लोग होंगे जो अपने दिन की शुरुआत कॉफी पीने के साथ करते होंगे. शाम को एक कप कॉफी के बहाने दोस्तों से मुलाकात करने के लिए भी ये एक अच्छा बहाना होता है. ये भी हो सकता है कि आपकी पहली डेट कॉफी हाउस में ही हुई हो.

Advertisement

आदत, बहाना और याद से हटकर कॉफी रूप निखारने में भी बहुत मददगार है. ये बालों और त्वचा दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है. जानिए कॉफी के खूबसूरत पहलू के बारे में.

1. अगर आपके बाल बेजान हो गए हैं तो कॉफी पाउडर बालों में नई चमक ला सकता है. अगर बालों से बदबू आती है तो भी आप कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे बालों में एक हल्की महक रह जाती है.

2. कॉफी पाउडर में टी-ट्री-ऑयल मिलाकर चेहरे पर मसाज करने से बढ़ती उम्र के लक्षण कम हो जाते हैं और चेहरे पर चमक भी आती है.

3. अगर आपका चेहरा बहुत थका हुआ दिख रहा है तो कॉफी पाउडर का पेस्ट बनाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इस पेस्ट को ताजे पानी से धोकर उतार लें. फि‍र देखें क‍ि आपका चेहरा कितना फ्रेश लगता है.

Advertisement

4. पुरानी हो चुकी कॉफी को दरदरा पीस लीजिए. इससे चेहरे पर स्क्रब करने से जहां डेड स्क‍िन साफ हो जाती है वहीं बालों की जड़ों में इसे लगाने पर भी खासा फायदा होता है. 

5. अगर थकान की वजह से आंखों के नीचे हल्की सूजन उभर आई है तो काॅफी पाउडर का पतला पेस्ट लगाएं या कॉफी के पानी में कॉटन के पैड भि‍गोकर आंखों पर रखें. यह उपाय डार्क सर्कल कम करने में भी मदद करेगा. 

6. अपने हेयर पैक में कॉफी को नियमित तौर पर डालें. इससे बालों को हल्का कलर और चमक मिलेगी.

7. कॉफी एक बहुत अच्छा स्क्रबर है. अगर आपके पास रखी कॉफी पुरानी हो गई है तो उसे पीस लीजिए. इसे पूरी बॉडी पर स्क्रब पैक की तरह लगाने से त्वचा में नई जान आती है. 

Advertisement
Advertisement