मुल्तानी मिट्टी एक नेचुरल फेस-पैक होने के साथ ही एक बढि़या कंडीशनर भी है. त्वचा और बालों को निखारने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. बाजार में बिकने वाले ज्यादातर फेस पैक में मुलतानी मिट्टी होती है.
त्वचा को निखारने के लिए ये एक बेजोड़ उपाय है. गुलाब जल के साथ इसका पैक तैयार करके चेहरे पर लगाने से चेहरे पर निखार आता है. आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदे नींबू की भी डाल सकते हैं. तैलीय त्वचा वाले लोगों के लिए ये बेस्ट पैक है. इसके साथ कील-मुहासे और कालेपन को दूर करने में भी ये कारगर है.
गर्मियों में इसका इस्तेमाल करने से त्वचा को ठंडक मिलती है और चेहरा फ्रेश नजर आता है.
त्वचा के साथ ही मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए भी कारगर और उपयोगी है. इसके नियमित इस्तेमाल से बाल काले-घने और मुलायम होते हैं. जिन लोगों के बालों में डैन्ड्रफ हो उन्हें भी इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
दो-मुंहे बालों की रोकथाम में भी ये लाभकारी है.