scorecardresearch
 

मेकअप टूल्स की गंदगी से हो सकता है स्किन इंफेक्शन, ऐसे करें सफाई

मेकअप टूल ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल अक्सर होता है और इसमें गंदगी अंदर तक बैठ जाती है. किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए मेकअप टूल्स की सफाई बहुत जरूरी है.

Advertisement
X
समय-समय पर मेकअप टूल्स की सफाई जरूरी है
समय-समय पर मेकअप टूल्स की सफाई जरूरी है

Advertisement

मेकअप करने के साथ-साथ मेकअप टूल्स की सफाई भी उतनी ही जरूरी है. मेकअप टूल्स का संपर्क हमारी त्वचा से सीधा होता है इसलिए किसी भी तरह की गंदगी स्किन इंफेक्शन के खतरे को बढ़ा देती है. मेकअप टूल्स को किटाणुरहित करने के लिए समय-समय पर इनकी सफाई बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं किन तरीकों से मेकअप किट को साफ रखा जा सकता है.

मेकअप ब्रश को करें साफ

मेकअप ब्रश मेकअप और चेहरे दोनों के ही टच में आता है इसलिए इसकी सफाई जरूरी है. ब्रश को थोड़ी देर के लिए शैम्पू के पानी में भिगोकर छोड़ दें. अब हल्के हाथों से रगड़ कर ब्रश को साफ कर लें और पानी से धोकर अच्छे से सुखा लें.

आईलैश कर्लर की सफाई

आईलैश कर्लर से इंफेक्शन फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. मस्कारा लगाने के बाद अगर आप कर्लर का इस्तेमाल करती हैं तो आपको इसकी सफाई जरूर करें. इसके लिए कॉटन में थोड़ा सा एल्कोहल या कोई अच्छा डिटर्जेंट डालकर धीरे-धीरे इसे अच्छे से साफ करें और सूखने के लिए छोड़ दें.

Advertisement

हेयर ब्रश को करें साफ

सारे हेयर प्रोडक्ट ब्रश में लग जाते हैं और हेयर ब्रश बहुत जल्दी-जल्दी गंदे होते हैं इसलिए इनकी नियमित सफाई जरूरी है. हेयर ब्रश को 15 मिनट तक शैम्पू के पानी में भिगो दें. अब किसी पुराने टूथब्रश से इसकी सफाई करें. अच्छे से धोकर इन्हें पूरी तरह से सूखने दें.

ये भी पढ़ें: काम आएंगे ये स्मार्ट मेकअप टिप्स, आप भी करें ट्राई

मेनीक्योर-पेडीक्योर टूल्स

मेनीक्योर-पेडीक्योर टूल्स को भी शैम्पू या फिर एल्कोहल से ही साफ करें. किसी पुराने टूथब्रश से इसे अच्छे से रगड़ें. इससे इसमें जमी गंदगी बाहर निकल जाएगी. सारे आइटम्स को अच्छे से सूखने के बाद ही साफ बॉक्स में रखें.

कर्लिंग आयरन की सफाई

कर्लिंग आयरन को पानी से दूर ही रखें और इसकी सफाई बहुत ही सावधानी से करें. सफाई से पहले ध्यान रखें कि ये पूरी तरह से ठंडा हो. कॉटन बॉल को एल्कोहल से हल्का गीला कर लें और धीरे-धीरे इसकी सफाई करें. सफाई के बाद इसे अच्छे से सुखा लें.

Advertisement
Advertisement