भांग में पाया जाने वाला एक तत्व कैंसर के कई प्रकारों को फैलने से रोक सकता है. एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है.
शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि भांग में पाए जाने वाले 'कैनाबिडिओल' नामक तत्व में स्तन कैंसर के प्रसार के लिए जिम्मेदार जीन को निष्क्रिय कर देने की क्षमता होती है.
डेली मेल की खबर के अनुसार, शोधकर्ताओं ने कहा कि इस तत्व की खास बात यह है कि यह भांग के पौधे के उन गुणों की उत्पत्ति नहीं करता जिनसे दिमाग अति सक्रिय होता है.
सैन फ्रांसिस्को स्थित कैलिफोर्निया पैसेफिक मेडिकल सेंटर के शोधकर्ता दल ने इस तत्व के गुणों का पांच साल पहले पता लगा लिया था. तब इसने प्रयोगशाला में मनुष्यो में स्तन कैंसर उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं के प्रसार को रोक दिया था.
अध्ययनकर्ता डॉक्टर शॉन मैकएलिस्टर ने कहा, ‘क्लीनिकल जांच से पहले जुटाए गए आंकड़े बहुत पुख्ता हैं और इनसे पता चला है कि कैनाबिडिओल में कुछ विषैलापन नहीं है. हमें आगे बहुत शोध करना है ताकि लोग इसे लेकर उत्साहित हों.’