नारियल तेल का दैनिक आहार में इस्तेमाल ब्लड प्रेशर सामान्य करने में सहायक हो सकता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि बैरोरिफ्लेक्स संवेदनशीलता में कमी ब्लड प्रेशर को कम करने में मद्दगार है.
ब्राजील की फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ परैबा के शोधकर्ता व्लादिर डे एंड्राडे ब्रागा ने कहा कि नारियल के तेल का आहार में इस्तेमाल उच्च तनाव के उपचार में भी सहायक है.
यह शोध चूहों पर किया गया और पाया गया कि नारियल तेल के सेवन से चूहों का वजन कम हो गया. ब्रागा ने कहा, हमारा अगला कदम यह पता करना होगा कि क्या मनुष्यों में भी यह तजुर्बा कारगर साबित होगा.
उन्होंने कहा, यह खोज वर्तमान समय में बेहद जरूरी है, क्योंकि नारियल के तेल का सेवन खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है और स्वस्थ जीवनशैली के लिए कई लोग नारियल के तेल को अपने आहार में शामिल करते हैं.
यह अध्ययन जर्नल अप्लाइड फिजियोलॉजी, न्यूट्रीशन एंड मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित हुआ है.
- इनपुट IANS