scorecardresearch
 

स्‍टडी: गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से घटता है कैंसर का खतरा...

गर्भनिरोधक गोलियां अनचाही प्रेग्नेंसी  से बचाती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से कैंसर होने की संभावना भी कम हो जाती है. 

Advertisement
X
Contraceptive pill
Contraceptive pill

एक नई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि 'गर्भनिरोधक' गोलियों के सेवन से कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है.
 
आप भी जानिए क्‍या है परिणाम...

UK की एबरडीन यूनिवर्सिटी ने कहा है कि गर्भनिरोधक गोलियों के नियमित सेवन से कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है. 40 साल से भी अधिक समय तक चले इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने ये जानने का प्रयास किया कि गर्भनिरोधक गोलियों का स्‍त्री के शरीर पर क्‍या असर होता है.

Advertisement

दीपिका-आलिया की फिटनेस ट्रेनर से सीखें वर्कआउट, नही होगा कभी बैक पेन

अब रिसर्च में परिणाम निकला है कि इस तरह की गोलियों के सेवन से ओवेरियन कैंसर का खतरा कम होता है. गर्भाश्‍य से जुड़े सभी प्रकार के कैंसर के खतरे को इसमें शामिल किया गया है. यही नहीं, रिसर्चर्स ने पाया कि इन गोलियों का सेवन करने वाली महिलाओं में ब्रेस्‍ट कैंसर के मामले भी काफी कम देखे गए थे. रिसर्चर्स ने ये भी कहा कि कैंसर की नजर से देखा जाए तो ये पिल्‍स काफी सुरक्षित हैं.

सोने के मामले में भारतीयों का रिकॉर्ड, 6 घंटे की लेते हैं नींद...

कैसे कैंसर से बचाती है ये पिल
शोधकर्ताओं ने कहा है औरतों में कैंसर होने की प्रमुख वजह उनके हार्मोन होते हैं. चूंकि इस पिल में 'ऑस्‍ट्रोजन हार्मोन' का छोटा डोज होता है, और ये 'ब्रेस्‍ट' और 'सर्वाइकल कैंसर' से संबंधित है, इसलिए कुछ शोधों में ये बात कही गई थी कि इनके सेवन से कैंसर होने का खतरा हो सकता है. पर चूंकि इन पिल्‍स में 'प्रोजेटेरोन' नामक हार्मोन भी होता है, जिसे गर्भाश्‍य कैंसरों से बचाव के लिए जाना जाता है. इसलिए लंबे समय तक इन पिल्‍स के सेवन से कैंसर का खतरा कम होता है.

Advertisement

टैक्स फ्री हो सकते हैं सैनिटरी नैपकिंस

हालांकि शोधकर्ताओं ने अंत में ये भी कहा है कि कोई भी दवा बिना साइड इफेक्ट के नहीं होती है, इसलिए लंबे समय तक किसी भी दवा का सेवन जोखिम भरा तो होता ही है.

 

Advertisement
Advertisement