scorecardresearch
 

Coronavirus in Kids: बच्चों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक्सपर्ट्स ने किया आगाह

कोरोनावायरस की दूसरी लहर में बच्चे और युवा सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. नोएडा के न्यूबर्ग डायग्नॉस्टिक्स के चीफ माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर सरन्या नारायण का कहना है कि 0-15 साल, विशेष रूप से 6-15 साल के बच्चों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस साल जनवरी-फरवरी तक ये मामले 1-2 फीसद तक थे जो अब 4-5 फीसद तक हो चुके हैं.

Advertisement
X
बच्चों में बढ़ रहे हैं कोरोनावायरस के मामले
बच्चों में बढ़ रहे हैं कोरोनावायरस के मामले
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना की दूसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक
  • तेजी से संक्रमित कर रहा नया स्ट्रेन
  • एक्सपर्ट्स से जानें बचाव के उपाय

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्यों द्वारा वीकेंड-कुछ दिनों के लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू समेत कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. कोरोना की ये लहर बुजुर्गों या पहले से बीमार लोगों को संक्रमित कर रही थी जबकि इस लहर युवा और बच्चे सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं.

Advertisement

ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल में  बाल रोग संक्रामक रोगों के कंसल्टेंट डॉक्टर राजकुमार ने बताया, 'पहली लहर में Covid 19 बच्चों के लिए कोई बड़ी समस्या नहीं थी और उस समय बच्चों के ज्यादातर मामले एसिम्टोमैटिक थे जिनका आसानी से इलाज संभव था लेकिन इस बार स्थिति अलग है. इस बार की लहर में बच्चों में कोरोना के लक्षण साफ देखे जा रहे हैं. बच्चों के ऐसे मामले अब तक UK और अमेरिका में थे. B117 वायरस स्ट्रेन बहुत तेजी से फैल रहा है.'

नोएडा के न्यूबर्ग डायग्नॉस्टिक्स के चीफ माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर सरन्या नारायण ने कहा, '0-15 साल, विशेष रूप से 6-15 साल के बच्चों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस साल जनवरी-फरवरी तक ये मामले 1-2 फीसद तक थे जो अब 4-5 फीसद तक हो चुके हैं. इस समय टेस्ट कराने वाले 20 फीसद बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.' कोरोना की इस लहर में तेज बुखार और सांस से जुड़ी दिक्कत ज्यादा देखने को मिल रही है. 

Advertisement

पहली लहर में कोरोना के मामले कम होने के बाद लोग सुरक्षा के उपायों को लेकर ढीले पड़ गए थे. इनफेक्शियस डिजीज के डायरेक्टर डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामीनाथन ने कहा, 'पिछली बार लॉकडाउन की वजह से लोग एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे थे. यही वजह कि इस बार ज्यादातर युवा संक्रमित हो रहे हैं. लोग मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. पुराने की तुलना में कोरोना का ये स्ट्रेन बहुत तेजी से फैल रहा है.' 

डॉक्टर स्वामीनाथन का कहना है कि जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर और भीड़भाड़ वाली जगह ना जाकर फैलने से रोका जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement