scorecardresearch
 

व्यायाम करने से याद्दाशत होती है तेज

वर्कऑउट करने से शरीर चुस्त-दुरूस्त बनता है ये तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्यायाम करने से आप दिमाग भी स्वस्थ रहता है.

Advertisement
X
शरीर के साथ ही दिमाग को भी सेहतमंद बनाता है वर्कऑउट
शरीर के साथ ही दिमाग को भी सेहतमंद बनाता है वर्कऑउट

सेहत को ठीक रखने में खान-पान की भूमिका काफी अहम होती है लेकिन शरीर को सेहतमंद रखने में व्यायाम भी काफी फायदेमंद होता है. यदि आप नियमित रूप से व्यायाम करते हैं तो इससे आपका तन और मन दोनों खिले रहेंगे. शरीर स्वस्थ रहने पर मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा.

Advertisement

व्यायाम करने से हमारे दिमाग के टेम्पोरल लोब नामक हिस्से की कार्यक्षमता तेज होती है जो कि हमारी भावनाओं से जुड़ी यादों को जमा रखने के लिए जिम्मेदार होती है. इसके अलावा कुछ नया सीखने और प्रदर्शन करने की क्षमता बढ़ती है.

अभ्यास करने से मनुष्य भूलने की बीमारी डिमेंशिया, अल्जाइमर से छुपकारा पा सकता है. इसके अलावा व्यायाम से मास्टर ग्लैंड कही जाने वाली पीयूष ग्रंथि या पिट्यूटरी ग्लैंड ज्यादा एंडोर्फिन हार्मोन स्रावित करती है जो दर्द निवारक होता है. तनाव, अवसाद और उत्तेजना के प्रति संवेदी होने का खतरा कम होता है.

Advertisement
Advertisement