बिंदास अंदाज और फैशनेबल लुक के लिए ग्लैमर वर्ल्ड में जानी जाने वाली अदाकारा दीपिका पादुकोण किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल में लैक्मे फैशन वीक के फिनाले में वह एक अलग ही अंदाज में नजर आईं.
सब्यसाची के ब्राइडल कलेक्शन के मौके पर वह गोल्डन साड़ी और बोल्ड ब्लैक लिपकलर में बहुत ही सुंदर लग रही थीं. इसी साल कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या रॉय बच्चन पर्पल लिप्स को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था. वहीं दूसरी ओर लिपकलर के साथ किए गए इस एक्सपेरिमेंट को दीपिका पादुकोण ने ऐसे कैरी किया की उनके इस मेकअप को ट्रेंड बनने में देर नहीं लगेगी.
कॉकटेल पार्टी लुक में आप भी दीपिका का ये मेकअप ट्रेंड अपना सकती हैं क्योंकि पूरे सोशल मीडिया में दीपिका पादुकोण के इस लुक को हॉट और ग्लैमरस बताया जा रहा है. दीपिका के इस मेकअप ट्रेंड को इस पार्टी सीजन का लुक माना जा सकता है. ट्विटर पर दीपिका के फैन पेज पर पोस्ट की गई दीपिका पादुकोण की ये फोटो उनके अंदाज को बाखूबी बयां कर रही है.
[PIC] Deepika Padukone's look for the Sabyasachi show at Lakme Fashion Week tonight.😍 RT if you like it! pic.twitter.com/ujfC1t7lKW
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) August 28, 2016