scorecardresearch
 

टॉयलेट सीट पर टिशू पेपर बिछाकर बैठना हो सकता है खतरनाक

सीट पर टॉयलेट पेपर बिछाकर बैठते समय हम सोचते हैं कि इससे इंफेक्शन नहीं होगा, लेकिन ऐसा सोचना गलत है. टॉयलेट सीट पर टॉयलेट पेपर बिछाकर बैठने से इंफेक्शन का खतरा कम नहीं होता है.

Advertisement
X
टॉयलेट सीट
टॉयलेट सीट

Advertisement

पब्लिक टॉयलेट यूज करना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं है. दम घोंट देने वाली बदबू, आंखें बंद करने के लिए मजबूर कर देने वाली गंदगी. पब्लिक टॉयलेट यूज करने का सीधा मतलब है, बीमारियों को न्योता देना.

बावजूद इसके कभी न कभी मजबूरी में ही सही हम सभी को पब्ल‍िक टॉयलेट यूज करना ही पड़ता है. कोई टॉयलेट सीट यूज करने से पहले फ्लश करता है तो कोई पूरी सीट पर टिशू पेपर बिछाकर बैठता है.

अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो आपको बता दें कि ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. सीट पर टॉयलेट पेपर बिछाकर बैठते समय हम सोचते हैं कि इससे इंफेक्शन नहीं होगा, लेकिन ऐसा सोचना गलत है. हफिंगटन पोस्ट की एक खबर के अनुसार, टॉयलेट सीट पर टॉयलेट पेपर बिछाकर बैठने से इंफेक्शन का खतरा कम नहीं होता है.

Advertisement

इस रिपोर्ट के अनुसार, टॉयलेट पेपर बिछाने से बैक्टीरिया के जमा होने की आशंका बहुत बढ़ जाती है. ऐसे में पेपर बिछाकर आप सिर्फ और सिर्फ बैक्टीरिया को न्योता देने का काम करते हैं. जितने बैक्टीरिया टॉयलेट सीट पर होते हैं उतने ही फ्लश हैंडल पर भी होते हैं. टॉयलेट सीट को चिकना और घुमावदार बनाने के पीछे भी यही सोच है ताकि इस पर बैक्टीरिया कम चिपकें.

जब हम टॉयलेट सीट पर टॉयलेट पेपर बिछाकर बैठते हैं तो इसमें बहुत अधिक संख्या में बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. जिससे संक्रमण होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.

ऐसे में पब्लिक टॉयलेट यूज करने वालों को सलाह दी जाती है कि वो टॉयलेट यूज करने से पहले फ्लश करना न भूलें. इसके अलावा टॉयलेट के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं. पेपर टॉवेल से हाथ पोछें. इलेक्ट्रिक हैंड ड्रायर यूज करना सही नहीं है. इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है साथ ही वायरल पार्टिकल भी उड़कर शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. तो...अगली बार कोशिश कीजिए कि आप साफ टॉयलेट यूज करें और प्लीज टॉयलेट पेपर का बैरियर यूज करना बंद कर दें.

Advertisement
Advertisement