डचेज ऑफ कैंब्रिज केट मिडिलटन की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. वो जहां जाती हैं लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. उनकी सादगी और सहज हाव-भाव ही उन्हें खास बनाते हैं.
यूं तो केट और प्रिंस विलियम ज्यादातर मौकों पर अपने बच्चों को गोद में उठाए हुए ही नजर आते हैं लेकिन उनके इस दौरे पर वो अपने बच्चों के बगैर ही आए हैं. इस शाही जोड़े की ये पहली भारत यात्रा है. केट को देखकर अक्सर लोगों को ये आश्चर्य होता है कि दो बच्चों की मां होने के बावजूद वो इतनी स्लिम और फिट कैसे हैं...खैर अब इस सवाल का जवाब मिल गया है.
एक सवाल के जवाब में केट ने बताया कि उनकी सुपर-ट्रिम फिगर का राज डाइटिंग नहीं है. न तो वो जीरो-कार्ब डाइट ही लेती हैं. केट ने बताया कि बच्चों के पीछे दौड़-दौड़कर वो ऐसी हुई हैं.
दिल्ली में हुई एक चाय पार्टी के दौरान वहां मौजूद एक मेहमान ने केट से ये सवाल किया था. आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि मां बनने के बाद महिलाओं का वजन बढ़ जाता है. बढ़े हुए वजन को बेडौल काया से जोड़कर देखा जाता है.
इस सवाल के जवाब में केट ने मुस्कुराते हुए कहा मैं सिर्फ अपने बच्चों के पीछे भागती रहती हूं. आपको बता दें कि डचेज ऑफ कैंब्रिज केट और प्रिंस विलियम के दो बच्चे हैं. बेटा जॉर्ज दो साल का है जबकि बेटी शैरलॉट 11 महीने की है.