दिनभर की थकान से हमारे चेहरे की ताजगी भी कहीं खो जाती है. ऐसे में अगर कहीं बाहर जाना पड़ जाए तो मुरझाए चेहरे के साथ जाने का मन भी नहीं करता. लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
यहां कुछ ऐसे टिप्स बताए जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से मिनटों में आपके चेहरे की खोई ताजगी लौट आएगी.
1. अगर आपको ऑफिस से आते ही कहीं दोबारा जाना है तो आप यह जरूर चाहेंगी कि चेहरा बुझा-बुझा न दिखे. चेहरे की ताजगी के लिए फ्रीजर से कुछ बर्फ के टुकड़े निकाल लीजिए. उसे पानी में रखकर गलने दीजिए. जब बर्फ पूरी तरह गल जाए और पानी बेहद ठंडा हो तो उसी पानी से चेहरा धो लें. इससे आपका चेहरा फ्रेश नजर आने लगेगा.
2. फ्रिज में रखे दूध से भी चेहरे पर नई चमक आ सकती है. थोड़ा सा दूध निकाल लें और कॉटन बॉल को उसमें डुबोकर पूरे चेहरे को पोंछ लें. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. आप पाएंगी कि आपका चेहरा चमक उठा है.
3. आप चाहें तो दूध की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इसमें मौजूद तत्व चेहरे की खोई हुई रौनक वापस लाने में मददगार होते हैं.
4. ग्रीन टी के इस्तेमाल से भी चेहरा फ्रेश नजर आता है. ग्रीन टी के पैकेट को पानी में कुछ देर के लिए डालकर छोड़ दें. बाद में इस पानी से चेहरा धो लें. कुछ ही देर में चेहरे की सारी थकान दूर हो जाएगी और यह फ्रेश दिखेगा.