scorecardresearch
 

वजन घटाना है तो नाश्ते में दलिया खाएं

फिट बॉडी की चाहत रखने वालों और इसके लिए जिम में ट्रेडमील पर घंटों पसीना बहाने वालों के लिए एक खुशखबरी है. हाल ही जारी एक स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह के नाश्ते में दलिया खाना आपके लिए लाभदायक हो सकता है. नाश्ते में दलिया खाने से दिन भर भूख कम लगती है, जिससे बढ़ते वजन पर काबू पाया जा सकता है.

Advertisement
X

फिट बॉडी की चाहत रखने वालों और इसके लिए जिम में ट्रेडमील पर घंटों पसीना बहाने वालों के लिए एक खुशखबरी है. हाल ही जारी एक स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह के नाश्ते में दलिया खाना आपके लिए लाभदायक हो सकता है. नाश्ते में दलिया खाने से दिन भर भूख कम लगती है, जिससे बढ़ते वजन पर काबू पाया जा सकता है.

Advertisement

अमेरिका में रिसर्चर्स के एक दल ने पाया कि नाश्ते में दलिया खाने से लंबे समय तक पेट भरे होने का अहसास होता है. भूख कम लगती है और अगले भोजन तक आप कम मात्रा में कैलोरी का उपभोग करते हैं. स्टडी में पाया गया कि सुबह के नाश्ते में शक्कर मिला कॉर्नफ्लेक्स और दलिया की समान कैलोरी वाला नाश्ता करने के बावजूद दलिया के नाश्ते से संतुष्टि‍ का अहसास ज्यादा देर तक रहता है.

अमेरिका के माउंट सिनाई सेंट ल्यूक्स हॉस्पीटल के एलेन गेलीब्टर ने कहते हैं, 'कॉर्नफ्लेक्स खाने के तीन घंटे के बाद फिर से भूख का उसी शिद्दत से अहसास होता है, जितना सिर्फ पानी पीकर रहने से होता है.' क्वेकर ओट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निदेशक मैरिएन ओशी ने कहा, 'हमने पाया कि नाश्ते में दलिया खाने के बाद दिन में ज्यादा देर तक बिना कुछ खाए रहा जा सकता है.' यह शोध एन्नाल्स ऑफ न्यूट्रीशन एंट मेटाबॉलिज्म में पब्लि‍श हुआ है.

Advertisement
Advertisement