अब तक ये धारणा रही है कि बच्चे के जन्म के बाद महिला का वजन बढ़ जाता है और शरीर फैल जाता है. पर हाल में हुई एक स्टडी के मुताबिक, बच्चे के जन्म के बाद पुरुषों का भी वजन बढ़ जाता है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि पिता बनने के बाद हर शख्स का वजन कुछ बढ़ जाता है. विशेषज्ञों ने इसके लिए करीब 10 हजार लोगों पर शोध किया है. उन्होंने उनकी किशोरावस्था, उसके बाद 20 की उम्र पार करने और फिर पिता बनने तक उनके वजन की जांच की. जिसके बाद वो इस नतीजे पर पहुंचे कि पिता बनने के बाद ज्यादातर लोगों का वजन बढ़ जाता है.
उन्होंने पाया कि पहली बार पिता बनने के बाद एक साल के भीतर ही मर्दों का वजन बढ़ जाता है . वहीं दूसरी ओर वे मर्द जिनके कोई संतान नहीं है या तो उनका वजन नियंत्रित रहता है या फिर घटता है.
वैज्ञानिकों को कहना है कि इस तरह से वजन बढ़ने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. उच्च बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) की वजह से हार्ट संबंधी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा मधुमेह और कैंसर होने की आशंका भी बढ़ जाती है.
हालांकि उन्होंने इसके पीछे के कारणों के बारे में कुछ भी नहीं कहा है लेकिन डॉक्टर गरफिल्ड का कहना है कि बच्चा पैदा होने के बाद से किसी भी परिवार की लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल जाती है. हो सकता है कि इसी वजह से पिता बनने के बाद मर्दों का वजन बढ़ जाता हो.
वो कहते हैं कि पिता बनने से पहले जो वक्त आप व्यायाम करने में लगाते थे वो अब बच्चे के साथ बीतने लगता है. इसके साथ ही बच्चे के साथ आइसक्रीम खाना, चॉकलेट खाना भी ज्यादा हो जाता है. जिस वजह से वजन बढ़ जाता है. ये बढ़ोत्तरी तकरीबन दो किलोग्राम तक हो सकती है.