scorecardresearch
 

फीमेल सेक्स हार्मोन से पुरुषों में बढ़ता है मोटापा

अगर आप मर्दों में मोटापे का कारण सिर्फ ज्यादा खाने या असंयमित खाने को मानते हैं तो आप गलत हैं. क्योंकि एक नए रिसर्च में ये बात सामने आई है कि फीमेल सेक्स हार्मोन की वजह से भी मर्द मोटापे का शिकार हो जाते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आप मर्दों में मोटापे का कारण सिर्फ ज्यादा खाने या असंयमित खाने को मानते हैं तो आप गलत हैं. क्योंकि एक नए रिसर्च में ये बात सामने आई है कि फीमेल सेक्स हार्मोन की वजह से भी मर्द मोटापे का शिकार हो जाते हैं.

Advertisement

रिसर्च के मुताबिक फीमेल हार्मोन की वजह से पश्चिमी देशों के मर्दों की शुक्राणुओं की कमी भी देखी गई है. मर्दों के फीमेल सेक्स हार्मोन के संपर्क में आने का सबसे बड़ा कारण उन प्रोडक्ट्स का सेवन माना जा रहा है जिसमें एस्ट्रोजेन की मात्रा ज्यादा है. इसमें सोया से बने प्रोडक्ट भी शामिल हैं क्योंकि सोया में एस्ट्रोजेन की मात्रा ज्यादा होती है. आपको बता दें कि औरतों के फीमेल सेक्स हार्मोन को हम एस्ट्रोजेन नाम से जानते हैं.

दरअसल महिलाओं में पीरियड के दौरान एस्ट्रोजेन (फीमेल सेक्स हार्मोन) का स्राव होता है जिसकी वजह से महिलाओं को मोटापा और थायरॉयड ग्लैंड में रुकावट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि कहीं ना कहीं मर्दों के मोटापे का कारण एस्ट्रोजेन भी है.

Advertisement
Advertisement