scorecardresearch
 

लौंग वाली चाय पीने के ये फायदे कर देंगे आपको हैरान...

खाने को जायकेदार बनाने के लिए गरम मसाले में तो लौंग का इस्तेमाल आपने खूब किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी सेहत के लिए इसकी चाय पीना कितना फायदेमंद होता है...

Advertisement
X
लौंग की चाय बेहद लाभकारी है.
लौंग की चाय बेहद लाभकारी है.

Advertisement

चाय के शौकीन लोगों को इसका हर स्वाद अच्छा लगता है लेकिन कई बार यह हल्की-फुल्की बीमारी से राहत देने के भी काम आती है. ऐसी ही एक चाय है जो आपकी कई सारी हेल्थ प्राब्लम्स को दूर करने में आपकी मदद करती है.

आइए जानें, लौंग वाली चाय पीने के 5 फायदे...

1. सर्दी-जुकाम से बचाव
सर्दी से बचने के लिए लौंग की चाय बेहद लाभकारी है. लौंग की तासीर गर्म होती है इसलि‍ए ठंड के दिनों में दिन में या फिर मौसमी बदलाव में 2 से 3 बार इसे पीने आप सर्दी, खांसी और जुकाम से बचे रहते हैं.

2. मौसमी बुखार का तोड़
अगर आप बुखार से पीड़ि‍त हैं तो लौंग की चाय पीना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा.

3. बॉडी पेन से राहत दे
शरीर के अंगों और मसल्स में होने वाले पेन से निजात पाना चाहते हैं तो लौंग की चाय जरूर पिएं. इसके अलावा अगर आप चाहें तो लौंग की चाय से दर्द वाले स्थान की सिकाई कर सकते हैं.

Advertisement

4. पेट को रखे दुरुस्त
पेट में एसिडि‍टी होने और पाचन तंत्र की धीमी गति होने पर लौंग की चाय पीना काफी फायदेमंद होता है. इससे पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करने लगता है.

5. दांतों के दर्द से दिलाए छुटकारा
दांतों में दर्द होने पर अक्सर लौंग के तेल का प्रयोग किया जाता है. इस समस्या से राहत पाने के लिए लौंग की चाय भी बहुत फायदेमंद हो सकती है. इसके अलावा कफ और गले की जकड़न के लिए भी लौंग की चाय लाभदायक है.

Live TV

Advertisement
Advertisement