scorecardresearch
 

ये 5 चीजें जरूर रखें अपने ऑफिस बैग में

घर और आॅफिस की जिम्‍मेदारियों के बीच खुद की छोटी-छोटी बातों का ध्‍यान रखना भी आपके लिए बहुत जरूरी है. इन्‍हीें बातों का हिस्‍सा है आॅफिस बैग में कुछ जरूरी चीजों का होना.

Advertisement
X
अपने बैग में ये पांच चीजें जरूर रखनी चाहिए.
अपने बैग में ये पांच चीजें जरूर रखनी चाहिए.

Advertisement

कामकाजी महिलाओं को डेली रूटीन से जुड़ी कुछ अहम चीजों का ध्‍यान रखना बहुत आवश्‍यक होता है. यूं तो इनके ऑफिस बैग में रखी हर चीज बहुत महत्‍वपूर्ण होती है लेकिन कई बार जल्‍दबाजी में कुछ चीजों को रखना भूल जाते हैं.

अगर आप कामकाजी हैं या फिर आपकी जॉब ट्रैवल करने वाली है तो आपको अपने बैग में ये पांच चीजें जरूर रखनी चाहिए...

सैनिटाइजर: सैनिटाइजर की फटाफट वाली लाइफ के लिए हैंड क्‍लीनिंग का बहुत अच्‍छा उपाय है. कभी आप कहीं ऐसी जगह फंस जाएं कि हैंड वॉश करने का टाइम न हो या फिर पानी की सुविधा न हो तो ऐसे में सैनिटाइजर बहुत काम आता है.

सैनिटाइजर का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से बचें क्‍योंकि अच्‍छा होने के साथ ही केमिकल पड़े होने की वजह से यह त्‍वचा के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए ग्‍लिसरीन युक्‍त सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करें.

Advertisement

सनस्‍क्रीन: सर्दी हो या गर्मी सनस्‍क्रीन आपकी त्‍वचा को हानिकारक किरणों से बचा कर रखती है. अगर आपकी जॉब ट्रैवल वाली है या फिर आपका काम फील्‍ड वर्क से जुड़ा है सनस्‍क्रीन आपकी त्‍वचा का पूरा ख्‍याल रखती है. इसलिए सनस्‍क्रीन को अपने ऑफिस बैग में जरूर जगह दें.

वेट टिश्‍यू: मीटिंग में जाना है और तैयार होने का टाइम नहीं है तो कोई परेशानी की बात नहीं है. अगर आपके बैग में वेट टिश्‍यू का पैकेट है तो फटाफट चेहरे को इससे साफ करके हल्‍का सा टचअप दीजिए और आप तैयार हैं ऑफिस की मीटिंग में फ्रेश लुक के साथ.

सनेटरी पैड: अगर आपके बैग में सनेटरी पैड हमेशा रहता है तो फिर आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आप थोड़ी सी लापरवाह हैं तो फिर अपने बैग में इसे ध्‍यान से जगह देने ताकि कभी भी इमरजेंसी पड़ने पर आपको परेशानी न उठानी पड़े.

इमरजेंसी किट: ऑफिस बैग में दवाओं का एक इमरजेंसी किट भी होना चाहिए जिसमें ग्‍लूकोज का पैकेट, पेट दर्द, सिर दर्द और फीवर की दवाएं होनी चाहिए ताकि हल्‍की-फुल्‍की बीमारी में आपको किसी की मदद लेनी की जरूरत ही न पड़े.

Advertisement
Advertisement