scorecardresearch
 

काम आएंगे ये स्मार्ट मेकअप टिप्स, आप भी करें ट्राई

मेकअप करना बहुत धैर्य का काम होता है लेकिन कुछ खास तरीके अपना कर आप कम समय में भी परफेक्ट मेकअप पा सकती हैं. ये मेकअप सीक्रेट अपनाकर आप फटाफट मेकअप कर सकती हैं.

Advertisement
X
परफेक्ट मेकअप में काम आएंगे ये टिप्स
परफेक्ट मेकअप में काम आएंगे ये टिप्स

Advertisement

मेकअप करना एक कला है और इसके लिए प्रैक्टिस के साथ-साथ कुछ ट्रिक्स की भी जरूरत होती है. कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाकर आप झटपट तरीके से मेकअप कर सकती हैं. इतना ही नहीं इन मेकअप हैक्स से आप अपने प्रोडक्ट की कमी भी पूरी कर सकती हैं.

लिपस्टिक हैक्स

लुक को कंप्लीट करने के लिए लिपस्टिक लगाना बहुत जरूरी है पर लिपस्टिक का इस्तेमाल सिर्फ इतना ही नहीं है. अगर आपके कुछ मेकअप प्रोडक्ट खत्म हो गए हैं तो आप उसकी जगह लिपस्टिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

जैसे कि अगर आपका आईशैडो या ब्लश खत्म हो गया है तो आप आंखों के नीचे और गालों पर हल्की लिपस्टिक लगाकर इसे मिला लें. लिपस्टिक को कलर करेक्टर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

विंग्ड आईलाइनर ट्रिक्स

परफेक्ट आईलाइनर लगाना आसान काम नहीं है लेकिन इसे आसान बनाया जा सकता है. टेप के दो टुकड़ें ले और इन्हें आईब्रो की तरफ आंखो के किनारों पर चिपका दें. अब इसके सहारे से विंग्ड आईलाइनर बनाएं.

Advertisement

घर पर लिप बाम बनाएं

सभी पुराने और इस्तेमाल किए गए लिप बाम की बॉटल्स और ट्यूब निकाल लें. अब इन कंटेनर्स से बचे हुए बाम निकाल लें और इसे गैस पर गर्म कर लें. इसमें थोड़ा नारियल का तेल मिलाएं और मिश्रण को तब तक चलाएं जब तक ये गाढ़ा ना हो जाए. बस अब इसे वापस एक डिब्बे में स्टोर कर लें.

आइब्रो हैक्स

आइब्रो को सही शेप देने के लिए आपको आइब्रो पेंसिल की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपके मस्कारे की पुरानी बॉटल ही काम आ जाएगी. अब बिना स्मज किए मस्कारा वैंड से आइब्रो को सही शेप देने की कोशिश करें. इससे आपके आइब्रो खूबसूरत नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement