scorecardresearch
 

मेकअप का बेस बनाने के लिए ये टिप्स हैं मददगार

मेकअप की गलत परत आपके लुक को बिगाड़ सकती है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि अच्छा दिखने के लिए अच्छे मेकअप का चुनाव किया जाए. खासतौर पर चेहरे का बेस बहुत महत्वपूर्ण होता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मेकअप की गलत परत आपके लुक को बिगाड़ सकती है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि अच्छा दिखने के लिए अच्छे मेकअप का चुनाव किया जाए. खासतौर पर चेहरे का बेस बहुत महत्वपूर्ण होता है.

Advertisement

मेकअप आर्टिस्ट अनालिया हिमोमी कहती हैं, 'हर त्वचा अलग होती है. फेयर, लाइट और मीडियम स्क‍िन के लिए फाउंडेशन भी अलग होते हैं. इसके बाद भी इनमें ड्राई, ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन का फाउंडेशन अलग होता है. तो इन सब में भी सही बेस का चुनाव जरूरी है.'

इनका कहना है कि ड्राई स्क‍िन के लिए पाउडर का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. उन्होंने बताया, 'क्रीम या लिक्व‍िड फाउंडेशन ड्राई स्क‍िन के लिए परफेक्ट है. इसे नम स्पॉन्ज की मदद से चेहरे पर लगाएं. इससे ये पूरे चेहरे पर अच्छे से लगेगा.'

सामान्य त्वचा वाली महिलाएं भी क्रीम या लिक्व‍िड फाउंडेशन लगा सकती हैं. इसे भी नम स्पॉन्ज से लगाया जा सकता है. इसके बाद फाउंडेशन को सही बेस देने के लिए प्रेस पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे फाउंडेशन लंबे समय तक चेहरे पर बना रहेगा.

Advertisement

अगर आपकी ऑयली स्किन है तो फाउंडेशन को स्ट‍िपलिंग ब्रश के साथ चेहरे पर लगाएं और फिर पाउडर से फीनिशिंग दें.

Advertisement
Advertisement