scorecardresearch
 

पहली बार सामने आया बालों के सफेद होने का ये कारण

आमतौर पर बाहरी कारकों को ही बाल सफेद होने की वजह माना जाता है. पर हाल में हुए एक शोध में वैज्ञानिकों ने अनुवांशि‍क कारकों को बाल सफेद होने की वजह बताया है. ये पहला मौका है जब ऐसा कोई दावा किया गया है.

Advertisement
X
इस वजह से सफेद हो जाते हैं बाल
इस वजह से सफेद हो जाते हैं बाल

Advertisement

विशेषज्ञों के एक समूह ने बालों के सफेद होने के पीछे पर्यावरण को नहीं, बल्कि अनुवांशिक कारकों को जिम्मेदार ठहराया है. विशेषज्ञों का कहना है कि परीक्षण के दौरान उन्हें ऐसे प्रमाण मिले हैं जिससे ये साबित होता है कि बालों के सफेद होने के पीछे अनुवांशिक कारक हैं.

इस शोध के लिए लैटिन अमेरिका के अलग-अलग वंश के छह हजार लोगों पर अध्ययन किया गया. इस दौरान बालों के रंग, घनत्व और आकार के साथ जुड़े नए जीन की पहचान की गई.

अध्ययन में 'आईआरएफ4' जीन की पहचान की गई. हालांकि इसे बालों के रंग में भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है, लेकिन पहली बार बालों के सफेद होने से इसके संबंध के बारे में जानकारी मिली है. 

अध्ययन के अनुसार, यह जीन मेलेनिन के विनियमन, उत्पादन और भंडारण में शामिल है और मेलेनिन ही बाल, त्वचा और आंखों का रंग तय करता है. इसकी कमी से बालों का रंग सफेद होने लगता है.

Advertisement

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के एंडर्स रूज-लायनेयर्स का कहना है कि इस शोध से बालों के पहले आनुवंशिक संबंध की खोज हुई है.

इसके अलावा शोध समूह ने कुछ अन्य जीनों की भी खोज की है. इनमें 'ईडीएआर' जीन दाढ़ी के बालों की मोटाई और बालों के आकार और 'एफओएक्सएल2' भौहों की मोटाई से संबंधित होने की बात सामने आई है. 

यह शोध पत्रिका 'नेचर कम्यूनिकेशन' में प्रकाशित किया गया है.

Advertisement
Advertisement