scorecardresearch
 

90 सेकंड में ये लड़की बन जाती है जीती जागती बार्बी

आपने कई ऐसी लड़कियों के बारे में सुना होगा जिन्होंने सर्जरी के माध्यम से खुद को बार्बी डॉल जैसा बना लिया है लेकिन कैंडी जॉनसन बिना किसी सर्जरी के केवल 90 सेकंड्स में बार्बी बन जाती हैं.

Advertisement
X
कैंडी जॉनसन
कैंडी जॉनसन

आपने कई ऐसी लड़कियों के बारे में सुना होगा, जिन्होंने सर्जरी के माध्यम से खुद को बार्बी डॉल जैसा बना लिया है लेकिन कैंडी जॉनसन बिना किसी सर्जरी के केवल 90 सेकंड्स में बार्बी बन जाती हैं.

Advertisement

लॉस एंजलिस में रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट पलक झपकते न केवल बार्बी बन जाती हैं बल्क‍ि वो मशहूर अभिनेत्रियों का रूप भी ले सकती हैं.


कैसे बन जाती है बार्बी ?
कैंडी जॉनसन ने अपनी इस अनूठी मेकअप ट्रिक को अपने यू-ट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है] जिसमें दो मिनट से कम समय में वो बार्बी बन जाती हैं. इसके लिए वो नीली आंखें और गोल्डन विग का इस्तेमाल करती हैं.

ये पहली बार नहीं है कि उन्होंने अपना कोई वीडियो शेयर किया है. इससे पहले उन्होंने 2014 में 13 मिनट का एक वीडियो शेयर किया था लेकिन उनका ये लेटेस्ट वीडियो केवल डेढ़ मिनट का है. उनके द्वारा अपलोड किए जाने वाला अब तक का ये सबसे तेज ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो है.


कैंडी बार्बी बनने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाती हैं ताकि उनकी त्वचा प्लास्टि‍क की तरह दिखाई दे. बार्बी के फेस की तरह शेप पाने के लिए वो कई तरह की रेखाओं और शेडिंग टेक्न‍िक्स का इस्तेमाल करती हैं. नीली आंखों के लिए वो नीले कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करती हैं जो कांच जैसे नजर आते हैं.

Advertisement

इसके बाद आंखों को शैडो और नकली आई लैशेस से सजाती हैं. अब बारी आती है बालों की. बार्बी जैसे बालों के लिए वो ब्लॉड विग लगाती हैं और उस पर सुनहरे बालों को पहनती हैं. सबसे अंत में बबल-गम पिंक लिप लाइनर के इस्तेमाल से लुक को कम्प्लीट करती हैं.


कैंडी कहती हैं, "ये एक मजेदार काम है, जिससे एक आम लड़की दो मिनट से कम समय में भी बार्बी बन जाती है."

Advertisement
Advertisement