scorecardresearch
 

आधे चेहरे पर मेकअप बना सोशल मीडिया का नया ट्रेंड

मेकअप करना एक कला है. जिस तरह आप लोगों के बीच नोटिस होने के लिए अच्छे-अच्छे कपड़े पहनती हैं, मेकअप भी वैसा ही है. हां, ये बात और है कि कोई नैचुरल लुक पसंद करता है तो कोई मेकअप के साथ. ये निजी राय का मामला है.

Advertisement
X
half faced makeup
half faced makeup

मेकअप करना एक कला है. जिस तरह आप लोगों के बीच नोटिस होने के लिए अच्छे-अच्छे कपड़े पहनती हैं, मेकअप भी वैसा ही है. हां, ये बात और है कि कोई नैचुरल लुक पसंद करता है तो कोई मेकअप के साथ. ये निजी राय का मामला है.

Advertisement

मेकअप को ढकोसला और गलत बताने वालों के खिलाफ कुछ महिलाओं ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया है, जिसमें उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें काफी खास हैं क्योंकि इसमें उनके आधे चेहरे पर मेकअप है और आधे पर नहीं.

ये कैंपेन द पावर ऑफ मेकअप नाम के एक वीडियो से इंस्पायर्ड है, जिसे 21 साल की यूट्यूब मेकअप गुरू निकी डे जगेर ने बनाया है. उनके चैनल निकी ट्यूटोरियल्स के 1.2 के मिलियन फॉलोवर्स हैं.


वीडियो में निकी बताती हैं कि वो लोगों को ये बताते-बताते थक चुकी हैं कि वो वही ग्लैमरस लड़की हैं जो उन्हें वीडियो में नजर आती है. उसके बाद वो कुछ कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करके अपने ग्लैमरस अवतार में आ जाती हैं. पर वो अपने चेहरे के आधे हिस्से पर ही मेकअप लगाती हैं और आधे हिस्से को उसी तरह छोड़ देती हैं. आपको बता दें कि जब निकी बिना मेकअप के होती हैं तो लोग ये मानने के लिए तैयार ही नहीं होते हैं कि वो वही वीडियो वाली निकी हैं.


Advertisement

निकी के इस कैंपेन से अब कई महिलाएं जुड़ चुकी हैं. उन सभी का कहना है कि वो मेकअप अपने लिए करती हैं न कि लोगों को दिखाने के लिए और उन्हें ये करना पसंद है.

निकी अपने वीडियो में कहती हैं कि वे ऐसी कई लड़कियों से मिली हैं जिन्हें मेकअप करना पसंद है पर वो इसे खुलेआम स्वीकार करने में हिचकिचाती हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि अगर वो ये कहेंगी तो लोग उन पर आरोप लगाएं कि वो लड़कों को इंप्रेस करने के लिए मेकअप करती हैं. या फिर वो अपने लुक को लेकर डरी हुई हैं.


निकी के इस मैसेज ने दुनियाभर की महिलाओं को प्रभावित किया है और उन्होंने अपनी हाफ फेस्ड मेकअप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Advertisement
Advertisement