scorecardresearch
 

मेथी दाने में शहद मिलाएं, जल्दी वजन घटाएं

मेथी के दाने सिर्फ तड़का लगाने के ही काम नहीं आते बल्कि इसका प्रयोग आप और भी कई तरीके से कर सकते हैं. जानिए कैसे आप इससे वजन को नियंत्रण में रख सकते हैं.

Advertisement
X
मेथी दाना
मेथी दाना

Advertisement

हरी मेथी की सब्जी और पराठे जहां स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हैं, वहीं मेथी के दाने भी कई बीमारियों की अचूक दवा हैं. यह वजन कम करने, बल्ड प्रेशर को नियंत्रण में रखने तथा डायबिटीज को दूर रखने में काफी मददगार होते हैं.

जिन्हें ज्यादा भूख लगती है, अगर वो यह खाएं तो उनकी बार-बार खाने की आदत भी कम हो जाती है. इसमें फाइबर होता है, जो कब्ज को भी दूर भगाता है. आइए जानते हैं मेथी के दानों से कैसे वजन घटाया जा सकता है:

रात में करेंगे ये काम तो कम हो जाएगी बढ़ती कमर...

1. गर्म मेथी के दाने: सुबह खाली पेट मेथी के दानों को पीस कर पाउडर बनाएं और उसे गुनगुने पानी के साथ खाएं.

2. भिगोई हुई मेथी: मुट्ठीभर दानों को रात भर भिगो कर रखें और सुबह छान कर उसे खाएं. इससे भूख देर तक नहीं लगेगी, जिससे वजन नियंत्रित रहेगा.

Advertisement

मोटापा आपके दिमाग को उम्र से पहले ही बूढ़ा न बना दे...

3. मेथी चाय: 1 कप खौलते पानी में जरा सी पिसी हुई मेथी डालें. फिर उसमें दालचीनी और घिसी हुई आधी इंच की अदरक डालें. इस चाय को पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और खाना आराम से पच जाता है.

4. अंकुरित मेथी: अंकुरित मेथी में विटामिन और मिनरल्स होते हैं. इन्हें सुबह खाली पेट खाने से वजन कम होता है.

5. मेथी और शहद: एक कप ग्रीन टी में शहद और नींबू का जूस मिलाएं और ऊपर से पिसी हुई मेथी पाउडर डालें. इसे रोजाना सुबह खाली पेट पीने से वजन जल्दी कम होता है.


Advertisement
Advertisement