स्वास्थ्य की दृष्टि से गुड़ एक बहुत ही फायदेमंद चीज है. गुड़ को गन्ने के रस से बनाया जाता है. सर्दियों में गुड़ का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद होता है. गुड़ का इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है. कुछ लोग गुड़ को दूध के साथ लेना पसंद करते हैं तो कुछ इसे उसके मूल रूप में ही खाना पसंद करते हैं.
गुड़ खाने के फायदे:
1. सर्दी के दिनों में गुड़, अदरक और तुलसी के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से ठंड लगने की आशंका कम हो जाती है.
2. जिन लोगों के शरीर में खून की कमी है उनके लिए गुड़ बहुत फायदेमंद है. ये आयरन से भरपूर होता है. हीमोग्लोबिन के स्तर को सुधारने के लिए भी गुड़ खाना फायदेमंद होता है.
3. पाचन क्रिया को बेहतर बनाए रखने के लिए भी गुड़ एक कारगर उपाय है.
4. गुड़ में पर्याप्त मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है. ये ब्लड-प्रेशर को नियंत्रित रखने में सहायक होता है.
5. अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो रात में खाना खाने के बाद एक टुकड़ा गुड़ खाने से कब्ज की समस्या दूर हो जाएगी.